Categories: FalseInternational

क्या अमेरिका में वाइट हाउस के सामने कुछ विदेशी लोगों ने भारत में हो रहे मोब लिंचिंग के चलते प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया?

१ जुलाई २०१९ को धनबाद एम्आईएम् नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि इंडिया में तबरेज मुस्लिम युवक को भीड़ द्वारा मारे जाने और ऐसे बहुत से मुस्लिम व दलित युवक युवतियों के मारे जाने के कारण मोदी की विदेशों में कड़ी आलोचना हो रही है। …. नीचे का यह चित्र अमेरिका के राष्ट्रपति भवन के सामने होने वाले प्रदर्शन का है |”

इस तस्वीर में हम कुछ विदेशियों को अमेरिका के वाइट हाउस के सामने मोदी के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए देख सकते है | उन्होंने हाथों में पोस्टर पकड़े हुए है जिसपर लिखा हुआ है कि “मोदी: भारत में हत्याओं को रोकें |” इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि भारत में तबरेज़ और दुसरे मुसलमान तथा दलित युवक युवतीयों के मोब लिंचिंग की घटनाओं के मद्देनजर यह मोदी के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है | इस तस्वीर को हाल ही के विरोध प्रदर्शन के होने का दावा किया जा रहा है | यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह तस्वीर २८०० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

क्या वास्तव में अमेरिका में वाइट हाउस के सामने विदेशी लोग मोदी के विरुद्ध मोब लिंचिंग के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन कर रहे है?

संशोधन से पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेते हुए गूगल और यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें पता चलता है कि यह तस्वीर लगभग २ साल पुरानी है | हमें पता चला कि, २९ जून २०१७ को यह तस्वीर एक ट्वीट द्वारा साझा की गई थी | ट्वीट में लिखा गया है कि “मोदी भारत में लिंचिंग और लक्षित हिंसा के कारण विदेशों में बहुत प्रसिद्ध हैं | #WalkTheTalkMrPm @WithCongress @nsui |”

आर्काइव लिंक 

इसके पश्चात हमें २८ जून २०१७ को मैरी स्कली रिपोर्ट द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर में तस्वीर का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि “व्हाइट हाउस में विरोध की एक और तस्वीर जब प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प से मिले |”

मैरी स्कली रिपोर्ट | आर्काइव लिंक 

इसके पश्चात हमें १८ अप्रैल २०१८ को ज़ी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली | खबर में इस तस्वीर का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि “उन्नाव और कठुआ रेप को लेकर ब्रिटेन, अमेरिका में विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्विटर पर #ModiNotWelcome ट्रेंड हैं |” उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के उन्नाव और कठुआ जिले में बलात्कार की हालिया घटनाओं की निंदा करने के लिए यूके और अमेरिका में प्रदर्शनों, मौन विरोध प्रदर्शनों और रैलियों की एक श्रृंखला आयोजित की गई है |

ज़ी न्यूज़ | आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष : तथ्यों के जांच के पश्चात हमने इस पोस्ट को गलत पाया है | यह तस्वीर असल में २०१७ से इंटरनेट पर मौजूद है | यह तस्वीर उन्नाव और कठुआ रेप को लेकर ब्रिटेन, अमेरिका में विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्विटर पर #ModiNotWelcome ट्रेंड का हिस्सा थी | हाल ही में भारत में हो रहे तबरेज अंसारी लिंचिंग जैसी सामूहिक हिंसा के बाद का यह विरोध प्रदर्शन नहीं है |

Title:क्या अमेरिका में वाइट हाउस के सामने कुछ विदेशी लोगों ने भारत में हो रहे मोब लिंचिंग के चलते प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

14 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago