Political

दीवार पर चढ़ कर नकल पहुंचाने वाले परिजनों की तस्वीर बिहार की; गुजरात की नहीं

यह तस्वीर बिहार की है। वर्ष 2015 में परिक्षा के दौरान पहुंचाने के लिए छात्रों के परिजन स्कूल की दीवार पर चढ़े थे।

चार माले की इमारत पर चढ़े लोगों की तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गुजरात में परिक्षा के दौरान छात्रों के परिजन नकल पहुंचाने के लिए स्कूल की दीवार पर चढ़ गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवींद केजरीवाल ने भी इसी दावे के सात यह तस्वीर साझा की थी । 

केजरीवाल ने लिखा कि “भाजपा के लोग भी गुजरात की चरमराती शिक्षा पर प्रश्न उठा रहे। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर गुजरात में अच्छी शिक्षा के लिए आवाज़ उठने लगी है। 27 साल में भाजपा अच्छी शिक्षा नहीं दे पायी। गुजरात के लोगों और सभी पार्टियों को साथ लेकर “आप” सरकार गुजरात में भी दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा देगी।”

उनके ट्वीट की तस्वीर को आधार बनाकर सोशल मीडिया यूज़र गुजरात की शिक्षा व्यवस्था व भा.ज.पा सरकार पर टिप्पणी कर रहे है। 

फेसबुक 


Read Also: महाराष्ट्र में मुस्लिम टीचर ने लड़कियों से जबरदस्ती नमाज़ नहीं पढ़वाई; फिल्म थिएटर में हुए विवाद को गलत सांप्रदायिक मोड़


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यह तस्वीर फर्स्टपोस्ट के वेबसाइट पर 23 मार्च 2015 को प्रकाशित की हुई मिली।

इसके साथ दी गयी जानकारी अनुसार, 2015 में बिहार के खगड़िया और हाजीपुर में बड़े पैमाने पर परीक्षा के दौरान हुई चीटिंग की घटनाएं सामने आयी थी। यह तस्वीर तब की है जब 2015 में हुई बिहार बोर्ड की परीक्षा देने वाले कक्षा 10 के छात्रों के दोस्तों और परिवार को छात्रों को चिट पास करने के लिए स्कूल की इमारत की दीवारों पर चढ़ते हुए पकड़ा गया था।

आर्काइव लिंक

इस बारे में और जाँच करने पर हमें 19 मार्च 2015 को प्रसारित टाइम्स नाउ के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। इसमें दी जा रही जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर बिहार के हाजिपुर की है। वहाँ 10 वीं की बोर्ड परिक्षा के दौरान परिक्षा सेंटर की बिल्डिंग पर चढ़कर परिक्षा दे रहे छात्रों के परिजन उन्हें नकल करने में मदद कर रहे थे।

आर्काइव लिंक

23 मार्च 2015 को प्रकाशित द हिंदु के लेख में बताया गया है कि यह तस्वीर 19 मार्च 2015 को ली गयी थी। यह वाकया वैशाली जिले में स्थित महनार गांव के विद्या निकेतन स्कूल में हुआ था।

जाँच के दौरान हमने यह भी पाया कि बिहार में लगभग हर वर्ष बोर्ड की परिक्षाओं के दौरान हुई ऐसी घटनाओं की खबर सामने आती है। हर वर्ष कई छात्रों को नकल करते हुये पकड़ा जाता है व उन्हें निष्कासित किया जाता है व उन्हें मदद कर रहे परिजनों को गिरफ्तार किया जाता है।


Read Also: मिर्जापुर में कुड़ा फेंकने को लेकर मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को नहीं मारा; पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर गुजरात की नहीं, बल्की बिहार के वैशाली जिले की है।

Title:दीवार पर चढ़ कर नकल पहुंचाने वाले परिजनों की तस्वीर बिहार की; गुजरात की नहीं

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

20 hours ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

2 days ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

3 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

3 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

3 days ago