यह तस्वीर कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा की नहीं है। यह वर्ष 2019 की तस्वीर है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के कई वीडियो व तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। जिसमें कांग्रेस नेता शशी थरूर की एक तस्वीर को भी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। उसमें आप उन्हें कुछ महिलाओं के साथ बैठे हुये देख सकते है।
दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर भारत जोड़ो यात्री की है। इस तस्वीर को शेयर कर यूज़र्स शशी थरूर पर तंज कस रहे है कि भारत जोड़ो यात्रा में भी वे महिलाओं के साथ व्यस्त है। यह भी बताया जा रहा है कि यह तस्वीर केरल की है।
आप वायरल हो रहे पोस्ट को नीचे देख सकते है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें यही तस्वीर शशी थरूर के वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल पर 22 अगस्त 2019 को शेयर की हुई मिला। आप नीचे दिये गये ट्वीट में देख सकते है।
इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि उन्होंने ग्लोबल गवर्नेंस पर बुसेरियस समर स्कूल नामक एक कॉलेज में एक लेक्चर दिया था। और ये सब उस समय की तस्वीर है।
उन्होंने यह पोस्ट 22 अगस्त 2019 को अपने वैरिफाइड फेसबुक पेज पर भी पोस्ट की थी। आप नीचे देख सकते है।
आगे जाँच करने पर हमने पाया कि ग्लोबल गवर्नेंस पर बुसेरियस समर स्कूल जर्मनी के हैमबर्ग में है। इससे हम यह कह सकते है कि यह तस्वीर पुरानी है व केरल की नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा की नहीं है। यह वर्ष 2019 की तस्वीर है जब शशी थरूर जर्मनी के एक कॉलेज में एक लेक्चर देने गये थे।
Title:क्या महिलाओं के साथ बैठे हुये शशी थरूर की तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा की है?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…