रुबिका लियाकत की यह तस्वीर कुछ महिने पहले हुये उत्तर प्रदेश चुनाव की है। इसका एम.सी.डी चुनाव से कोई संबन्ध नहीं है।
हाल ही में हुये दिल्ली नगर निगम (एम.सी.डी) के चुनाव को जोड़कर पत्रकार रुबिका लियाकत की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि रुबिका लियाकत ने एम.सी.डी के चुनाव में मतदान किया है। और यह तस्वीर मतदान के बाद की है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “रुबिका लियाकत ने MCD चुनाव में भी वोट डाल दिया?” (शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें यह तस्वीर रुबिका लियाकत के ट्वीटर हैंडल पर इस वर्ष 10 फरवरी को यह तस्वीर पोस्ट की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश चुनाव के समय का है।
इससे हम कह सकते है कि यह तस्वीर अभी की नहीं है। आपको बता दें कि इस साल 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण का मतदान था। और यह तस्वीर उस दिन की है। हाल ही में हुये दिल्ली नगर निगम के चुनाव की नहीं।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर हाल ही में हुये एम.सी.डी चुनाव की नहीं, उत्तर प्रदेश के चुनाव की है।
Title:क्या रुबिका लियाकत ने एमसीडी चुनाव में भी मतदान किया? पुरानी तस्वीर वायरल
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…