जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क पर बाढ़ दिखाई दे रही है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा झेलम नदी में अचानक पानी छोड़े जाने के कारण पाकिस्तान में बाढ़ आ गई।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पाकिस्तानी साले पानी से मरो आतंकवादी जिहादी लोग निहत्थे लोगों पर वार करता है बुझदिल साले।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें ‘अफ़ग़ानिस्तान वेदर इन्फो’ नाम के फेसबुक पेज पर मिला। यहां पर वीडियो को 16 अप्रेल को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो पहलगांव हमले से पहले का है। खबर के अनुसार ये पाकिस्तान में हुई तेज़ बारिश का वीडियो है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की , परिणाम में हमें एक X अकाउंट पर वायरल वीडियो मिला। यहां पर ये वीडियो 17 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया था। वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, वायरल वीडियो में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आई भयावह बाढ़ के दृश्य दिखाए गए हैं।
पोस्ट में लिखा है: ‘आज, एक और वीडियो सामने आया है जिसमें बिजली गिरने के बाद तहसील अल्लाई, जिला बट्टाग्राम, खैबर पख्तूनख्वा, #पाकिस्तान में स्थित थाकोट बाजार में भयंकर बाढ़ आई। बाढ़ के कारण दुकानों और वाहनों को भारी नुकसान हुआ।
सिंधु जल संधि को निलंबित-
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद दशकों पुरानी संधि को निलंबित करने का निर्णय लिया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। विश्व बैंक की मध्यस्थता से की गई सिंधु जल संधि ने 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के उपयोग को नियंत्रित किया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो 16 अप्रैल 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है, जबकि केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया है।
Title:बाढ़ के पुराने वीडियो को सिंधु जल संधि निलंबन से जोड़कर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…
एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…
हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…
प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…