वायरल वीडियो हाल ही में तुर्की में आये भूकंप का नहीं बल्कि 2020 में इज़मिर में आये भूकंप का है।
सोमवार को टर्की में 7.8 तीव्रता के भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यूज़र घटना से जोड़ कर कई वीडियो को वायरल कर रहे है। 6 फरवरी को तुर्की और उत्तरी सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप ने 9500 से अधिक लोगों की जान ले चुका है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसमें एक रेस्तरां का सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया है, जहां इमारत के हिलने के बाद कर्मचारी दहशत में भागने लगते हैं। इस वीडियो को तुर्की स्थित एक प्रसिद्ध होटल का सीसीटीवी फुटेज बताया गया है।
परंतु क्या इसे वास्तव में तुर्की में आए भूकंप के समय रिकॉर्ड किया गया है?
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है की “तुर्की भूकंप के प्रसिद्ध होटल के अंदर के दृश्य।”
इस वीडयो को फेसबुक पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढा, जिसके परिणाम से ये वीडियो 2020 में प्रकाशित कई तुर्की न्यूज़ रिपोर्ट में मिले। मिलियेत के अनुसार 2020 में तुर्की स्थित इज़मिर में एक भूकंप आया था। ये घटना 30 अक्टूबर 2020 का बताया गया है।
हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला, जिसे 31 अक्टूबर, 2020 को अपलोड किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कहा गया है कि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, तुर्की का इज़मिर प्रांत 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था।
ईरानियन न्यूज़ एजेंसी मैहर के अनुसार यह भी कहा गया है कि 30 अक्टूबर 2020 को एजियन सागर में आए तेज भूकंप के बाद इज़मिर में कम से कम 20 इमारतें नष्ट हो गईं।
तुर्की न्यूज़ रिपोर्ट- येनिसफक के अनुसार फुटेज में कुछ ऐसे क्षण थे जब इज़मिर के भूकंप महसूस करने वाले नागरिक घबराहट में दुबक कर भागने लगे।
इस भूकंप के बारें में अल जज़ीरा और द गार्जियन ने भी 2020 रिपोर्ट किया था। तुर्की में इज़मिर और समोस के ग्रीक द्वीप में आए इस भूकंप में कम से कम 27 लोगों की मौत हुई थी और 800 घायल हुए थे।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो हालही में भूकंप के समय तुर्की स्थित एक प्रसिद्ध होटल का CCTV फुटेज नहीं है बल्कि ये 2020 तुर्की स्थित इज़मिर में आये भूकंप के समय रिकॉर्ड हुए CCTV फुटेज का है।
Title:तुर्की में भूकंप का पुराना सीसीटीवी फ़ुटेज हाल का बताकर किया वायरल।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…