Political

हरियाणा में हुई बूथ कैप्चरिंग का पुराना वीडियो यूपी का बोलकर वायरल हो रहा है।

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बाद सोशल मीडिया में बूथ कैप्चरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में हुई बूथ कैप्चरिंग की घटना है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूजर ने लिखा है, प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की राजा भैया की पार्टी की शिकायत, कहा: प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो हमें एनडीटीवी यूट्यूब चैनल पर मिला जो13 मई 2019 को पोस्ट किया गया था। खबरों के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो हरियाणा के पृथला निर्वाचल क्षेत्र में मौजूद असावती मतदान केंद्र का है।  जहां 12 मई 2019 को लोकसभा चुनाव के तहत छठे चरण की वोटिंग हुई थी।

2019 में एएनआई ट्वीट में भी वायरल वीडियो की पुष्टि की गई थी। ट्विट के मुताबिक मतदान को प्रभावित करने की घटना फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र के असावती मतदान केंद्र की है। जिसमें संबंधित पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया था। 

वायरल वीडियो को यूपी पुलिस ने अपने आधिकारीक फेसबुक अकाउंट में पोस्ट कर स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि फरीदाबाद, हरियाणा लोकसभा चुनाव 2019 से संबंधित है। प्रतापगढ़ पोल द्वारा इस भ्रामक पोस्ट का खण्डन कर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध FIR पंजीकृत की गयी है।

वायरल वीडियो को लेके प्रतापगढ़ डीएम ने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है ताकि ऐसी करतूत करने वालों को सबक सिखाया जा सके। 

बादमें हमने प्रतापगढ़ डीएम से हमने संपर्क किया। उन्होंने हमें स्पष्ट किया की 27 फरवरी को यहां मतदान हुआ था। और इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी। मतदान कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के संपन्न हो गया है।

इसके बाद हमारी बात सीओ कुंडा(तहसील) अजीत सिंह से हुई, उन्होंने कहा कि तीन साल पहले का वीडियो वायरल कर कुंडा की चुनावी फिजा और खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मतदान केंद्र पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। साथ ही उन्होंने इस तरह की झूठी खबर न फैलाने का अनुरोध किया है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि 2019 में हरियाणा में हुई बूथ कैप्चरिंग का वीडियो यूपी प्रतापगढ़ कुंडा बूथ कैप्चरिंग दावे से वायरल हो रही है।

Title:हरियाणा में हुई बूथ कैप्चरिंग का पुराना वीडियो यूपी का बोलकर वायरल हो रहा है।

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

गेटवे ऑफ इंडिया पर टकराती लहरों का 4 साल पुराना वीडियो वायरल; जानिए सच

मुंबई शहर इस समय भारी मानसूनी बारिश से जूझ रहा है। पिछले पाँच दिनों में…

1 hour ago

2022 में पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के पुराने वीडियो को हाल का बताकर वायरल…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्‍त 2025 को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर…

8 hours ago

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ के दौरान असम का पुराना वीडियो हालिया दावे से भ्रामक रूप में वायरल…

बिहार में जारी राहुल गांधी की यात्रा से जोड़ कर उनके पुराने वीडियो को साझा…

8 hours ago

हिमाचल में बादल फटने की घटना का वीडियो उत्तरकाशी के धराली के नाम पर वायरल…

फैक्ट क्रेसेंडो को इस घटना पर स्पष्टीकरण मिला है कि वायरल वीडियो के साथ किया…

21 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत के डॉग शेल्टर के नाम पर इराक का वीडियो वायरल….

11 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने  दिल्ली  के आवारा कुत्तों को उठाकर…

2 days ago

BJP के चुनाव चिह्न वाले दुपट्टे को पहन कर प्रेस वार्ता करते मुख्य चुनाव आयुक्त की एडिटेड तस्वीर फेक दावे से वायरल…

मुख्य चुनाव आयुक्त वायरल तस्वीर एडिटेड और फर्जी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी…

2 days ago