५ जून २०१९ को शिव राजपूत नामक एक फेसबुक यूजर ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की | तस्वीरों के शीर्षक में लिखा गया है कि “श्रीनगर में नमाज के बाद सेना पर पत्थर बाजी जारी, क्या इनको देखते ही ठोक देना चाहिये,???” | तीनों तस्वीरों में से पहली तस्वीर में हम कुछ लोगों को पत्थरबाजी करते हुए देख सकते है | दूसरी तस्वीर में हम एक घायल भारतीय पुलिस को देख सकते है | तीसरी तस्वीर में हम भारतीय सेना की क्षतिग्रस्त बस देख सकते है | तस्वीरों के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि यह दृश ५ जून को मनाई गई ईद के तुरंत बाद के है और श्रीनगर के है | श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद लोग पत्थर बाजी कर रहे है और पुलिस व उनके गाड़ियों की तोड़फोड़ कर रहे है | यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह पोस्ट ५०० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
क्या वास्तव में श्रीनगर की आम जनता ने ईद की नमाज के बाद जवानों पर इस तरह पत्थरबाजी की ? हमने इस तस्वीरों की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने हर एक तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की |
Image 1– गूगल सर्च के परिणाम से हमने पाया कि यह तस्वीर यूथ की आवाज़ नामक एक वेबसाइट द्वारा प्रतिनिधित्व हेतु इस्तेमाल किया गया है | इस तस्वीर के नीचे लिखा गया है कि मूल तस्वीर रायटर द्वारा खिंची गई है और फोटोग्राफर का नाम डेनिश इस्माइल है |
रायटर की वेबसाइट पर डेनिश इस्माइल द्वारा खिंची तस्वीरों में ढूँढने पर हमें मूल तस्वीर मिली | यह तस्वीर १५ जनवरी २०१६ को डेनिश इस्माइल ने श्रीनगर में खिंची थी | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “श्रीनगर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कश्मीरी प्रदर्शनकारी ने भारतीय पुलिस पर पत्थर फेंके |”
ग्रेटर कश्मीर ने घटना की सूचना देते हुए कहा कि जामा मस्जिद में शुक्रवार की प्रार्थना के बाद नौहट्टा में युवाओं और बलों के बीच झड़पें हुईं | युवकों ने आजादी समर्थक नारे लगाने शुरू कर दिए थे और पुलिस और अर्धसैनिक बलों को प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए आंसू गैस के कनस्तरों का इस्तेमाल करना पड़ा |
Image 2- गूगल सर्च के परिणाम से हमने पाया कि यह तस्वीर २४ अगस्त २०१६ की है | न्यूज़८५ द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार भाजपा ने लखनऊ विधानसभा का घेराव किया और इस दौरान पुलिस व भाजपाइयों के बीच जमकर भिडंत हुई | हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया | पथराव और लाठीचार्ज में एक सांसद समेत कई भाजपा कार्यकर्ता व कुछ पुलिस के जवान घायल हुए |
पत्रिका व इंडियन एक्सप्रेस ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है |
Image 3- गूगल सर्च के परिणाम से हमने पाया कि यह तस्वीर २६ जून २०१६ की है | द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित खबर में लिखा गया है कि “पंपोर हमले में मारे गए आठ सीआरपीएफ जवान, लश्कर-ए-तैयबा ने हमला करवाने का दावा किया है |” हमले की जिम्मेदारी लेते हुए, लश्कर-ए-तैयबा ने कहा कि यह हमला दो सदस्यीय फिदायीन दस्ते द्वारा किया गया था | लश्कर के प्रवक्ता ने भी भविष्य में इसी तरह के हमलों की चेतावनी दी |
इस खबर को क्विंट द्वारा भी प्रसारित किया गया है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | साझा की गयी तस्वीरें ३ साल पुरानी है और उनका आपस में कोई संबंध नहीं है | इन तस्वीरों को असंबंधित व गलत दावों के साथ लोगों को भ्रमित करने के लिए साझा किया जा रहा है |
Title:क्या श्रीनगर में नमाज के बाद सेना के जवानों पर पत्थर बाजी की गई ?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…