गत कुछ दिनों से दिल्ली व उसके आसपास के क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सोशलमंचो पर इस से सम्बंधित कई पोस्ट वायरल हो रहें है, ऐसा ही एक पोस्ट जिसमें एक वीडियो के जरिये ये बताया जा रहा है कि कैसे दिल्ली में मौजूदा केजरीवाल सरकार की लापरवाही के चलते कैसे लोगों के घाट स्विमिंगपूल बन गयें हैं, वीडियो में हम एक आदमी को एक औरत को सीड़ियोंकीरेलिंग को पकड़कर तैराकीका अभ्यास करते देख सकते है |
इस वीडियो कोराजनीती से जुड़े कई लोगों द्वारा केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुये साझा किया जा रहा है, द्वारका (दिल्ली) के पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री(कांग्रेस) ने इस वीडियो को यह कहते हुये साझा किया है कि यह दिल्ली की वर्तमान स्थिति है जहाँ लोगों के घरों में पानी भरने के कारण घर स्विमिंग पूल बन गया है | उन्होंने इस ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी टैग किया है जहाँ उन्होंने दिल्ली की इस हालत को केजरीवाल सरकार की लापरवाही बताया है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवातमें हमें आदर्शशास्त्री के ट्वीट के नीचे कई लोगों के कमेंटपर नज़र डाल कर की जहाँ कुछ लोगों द्वारा ये स्पष्ट किया गया था कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से हमें २२ सितंबर २०१९ को इन खबर नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रसारित एक वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “घर में आई गंगा में डुबकी,प्रयागराज बाढ़ में तैरते पति-पत्नी, वीडियो वायरल|”एक दूसरी क्लिप में महिला को नीली साड़ी पहने और पानी के नीचे सांस रोकते हुए दिखाया गया है |
इस खबर को पिछले साल कई मीडिया संगठनों ने साझा किया था | २१ सितंबर २०१९ को जनसत्ता द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पति पत्नी द्वारा घर में घुसे गंगा-जमुना के पानी में डूबकी लगाते और स्नान करने का वीडियो सोशल मंचों पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है | इस खबर में हम वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को देख सकतें है | इस खबर को पंजाब केसरी ने भी पिछले साल प्रकाशित किया था | इससे यह स्पष्ट है कि यह वीडियो वर्तमान का नही है और दिल्ली से नहीं है | यह घटना प्रयागराज की है
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमे हम एक दम्पति को बाढ़ के पानी में तैरते हुए देख जा सकता है दिल्ली से नही बल्कि प्रयागराज से है | यह घटना पिछले साल की है |
Title:बाढ़ के पानी में तैरते हुए लोगों का वीडियोप्रयागराज से है और ये एक पुराना वीडियो है|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…