Social

ओडिशा का पांच साल पुराना वीडियो अब हिट एंड रन कानून से जोड़कर वायरल…

हिट एंड रन के नए कानून के लागू होने की वजह से एक ड्राइवर के खुदकुशी करने के दावे से वायरल वीडियो फर्जी है। वीडियो ओडिशा का 5 साल पुराना मामला है। 

केंद्र सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत लागू किए गए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ देश भर के ट्रक चालक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स को ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या करते हुए देखा जा सकता है। 

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हिट एंड रन के नए कानून के लागू होने की वजह से इस एक ड्राइवर ने खुदकुशी कर ली।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- काले कानून के चलते ड्राइवर अपने आप को मौत को गले लगा रहे हैं। 

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें ओडिशा न्यूज सम्बाद पेज पर मिली । ये खबर 29 जुलाई 2019 को अपलोड किया गया था। इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो का हाल से कोई संबंध नहीं है।

प्रकाशित खबर के अनुसार ओडिशा के नुआपाड़ा में एक युवक ने चलते ट्रक के पिछले टायर के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नुआपाड़ा स्थित महुआभाटा गांव के निवासी राजू सबर (40) के रूप में हुई है।

जांच में हमें अन्य न्यूज रिपोर्ट भी मिली। एएनआई में प्रकाशित खबर में  नुआपाड़ा के एसडीपीओ प्रशांत पटनायक ने कहा, नुआपाड़ा पुलिस स्टेशन के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। 

ओम कॉम न्यूज में वायरल वीडियो की प्रकाशित खबर मिली, जिसके अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सबर मानसिक बीमारी से पीड़ित था। 

इससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो पुराना मामला है। वीडियो का हाल ही में लागू हुए हिट एंड रन कानून से कोई संबंध नहीं है। 

हिट एंड रन कानून-

देश में सड़क दुर्घटनों को रोकने और दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए सरकार हिट एंड रन के नए कानून को लेकर आई। लेकिन ट्रक ड्राइवरों व अन्य कई ड्राइवर्स संगठनों ने इसका विरोध किया। इस विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार इस कानून को लेकर बैकफुट पर आ गई और फिलहाल इसे लागू करने से इंकार कर दिया। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो ओडिशा के नुआपाड़ा का 2019 का पुराना वीडियो है। इस पुराने मामले को अब भ्रामक दावे के साथ हिट एंड रन कानून से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Title:ओडिशा का पांच साल पुराना वीडियो अब हिट एंड रन कानून से जोड़कर वायरल…

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

1 day ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

2 days ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

3 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

3 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

4 days ago