Political

फैक्ट चेक- क्या दुर्गा पूजा में नाचने वाली यह महिला तृणमूल संसद नुसरत जहान है?

१३ अक्टूबर २०१९ को “सुभाष शर्मा रामपाल” नामक फेसबुक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “नुसरत जहाँ का दुर्गा पूजा नृत्य, जिससे मुल्लाओं के पिछवाड़े मिर्ची लग गयी थी और इस्लाम खतरे में पड़ गया था,अत्यंत सुन्दर, यही सुंदरता है इस संस्कृति की, कहाँ काले बुर्के की क़ैद और कहाँ गुलाल से उड़ते अल्हड स्वतंत्र रंग” |

पश्चिम बंगाल की सांसद नुसरत जहान हमेशा से चर्चा में रही हैं | इस वायरल वीडियो  में हम एक महिला को दुर्गा मंडप में दुर्गा माँ के सामने धुनुची नाच नाम का एक बंगाली पारंपरिक नृत्य करते हुए दिख रही है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा  किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला लोक सभा सांसद नुसरत जहान है | फैक्ट क्रेस्सन्डो ने इस वीडियो की सत्यता जांचने की कोशिश की |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत में हमने संसद नुसरत जहान के इस तरह के डांस का वीडियो ढूँढा परंतु हमें सांसद नुसरत के इस तरह के डांस का कोई वीडियो इंटरनेट पर नहीं मिला है | इसलिए हमने इस वीडियो को पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों को भेजा ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस वीडियो में डांस करने वाली महिला कौन है | उन्होंने फैक्ट क्रेस्सन्डो को बताया कि यह महिला प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री रिताबारी चक्रवर्ती है |

इसके पश्चात  हमने रिताबारी चक्रवर्ती की खोज की | उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, इस फोटो में वेशभूषा और वायरल वीडियो में  उनकी वेशभूषा हमें समान मिली | नीचे दिया गया फोटो सौंदर्य प्रतियोगिता “पोंड्स पुजोर नंदिनी 2019′ का है |

फिर हमने पोंड्स पुजोर नोंदिनी प्रतियोगिता की जांच की। इस कॉन्टेस्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमें रिताभरी की एक तस्वीर मिली, जिसके कैप्शन में कहा गया है कि बालीगंज कल्चरल एसोसिएशन के स्टॉल पर रिताभरी आई थी | उसने उसी फोटो में ठीक वैसी लाल साडी पहनी हुई है जैसा की हम वीडियो में देख सकते है |

बल्लीगंज कल्चरल एसोसिएशन कोलकाता का एक प्रतिष्ठित क्लब है | १९५१  में स्थापित, यह क्लब हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करता है | इस साल की दुर्गा पूजा बंगाली अभिनेत्री रिताभरी चक्रवर्ती द्वारा प्रस्तुत की गई थी। उस समय के नृत्य का एक वीडियो ९  अक्टूबर को बल्लीगंज कल्चरल एसोसिएशन के आधिकारिक फेसबुक पेज से साझा किया गया है | इसमें आप साफ देख सकते हैं कि जो क्लिप वायरल हो रही है वह उसी प्रोग्राम की है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोत्क पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो सांसद नुसरत जहान की दुर्गा माँ के सामने नृत्य का नही है | वीडियो मूल रूप से बंगाली अभिनेत्री रिताबारी चक्रवर्ती का है | उन्होंने कोलकाता के बल्लीगंज कल्चरल एसोसिएशन की दुर्गा पूजा के दौरान यह धुनुची नृत्य प्रस्तुत किया था |

Title:फैक्ट चेक- क्या दुर्गा पूजा में नाचने वाली यह महिला तृणमूल संसद नुसरत जहान है?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

सरदार जी-3 फिल्म पर विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का पुराना वीडियो फर्जी भ्रामक दावे से वायरल…

बॉलीवुड में काम न करने को लेकर बात करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का…

21 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नहीं हुआ तारीखों का एलान, फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल…

चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…

2 days ago

ब्लैक बोर्ड की एडिटेड तस्वीर, मदरसे में सांप्रदायिक और हिंदू विरोधी शिक्षा दिए जाने के फेक दावे से वायरल….

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…

2 days ago

प्रयागराज में हिंसा के आरोप में पकड़े गए उपद्रवियों का वीडियो नहीं है,दावा फर्जी….

 प्रयागराज के इसौटा गांव में 29 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने…

2 days ago

कन्नड़ फिल्म की शूटिंग का वीडियो असली घटना बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस कुछ युवकों की डंडों…

3 days ago