False

सॉरी नामक फिल्म को ऑस्कर नहीं मिला है, गलत दावा किया जा रहा है वायरल।

इस वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। सॉरी नामक इस फिल्म को कोई ऑस्कर नहीं मिला है।

सॉरी नामक एक फिल्म का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इंटरनेट पर यूज़र्स लोगों को इस फिल्म को देखने के लिये आग्रह कर रहे है। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “SORRY नाम की यह फिल्म – सिर्फ 4 मिनट 17 सेकंड की फिल्म है और इसे 30 मिनट में बनाया गया था। लेकिन इसे ऑस्कर अवार्ड मिला। इसे देखने के लिए समय निकालें। परिवार की एकता तब तक बनी रहती है जब तक हम साथ रहते हैं इसलिए परिवार हो या समाज हो हम सबको मिलकर रहना चाहिए।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस फिल्म को देखने के बाद हमने इसके बारे में और जानकारी पाने के लिये गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें F3 STUDIOZ – MOVIES नामक एक यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो 19 सितंबर 2022 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि इस फिल्म को सौनक मित्रा ने डायरेक्ट किया है। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमने सौनक मित्रा के कलर पर्पल फिल्म प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखा। वहाँ हमने 18 जून 2021 को पोस्ट किया हुआ एक वीडियो देखा। उसमें हमने वायरल वीडियो में दिख रहे अभिनेता व अभिनेत्री को देखा। उस पोस्ट को देखने पर हमने पाया कि इस फिल्म का नाम असल में द कमप्लीट लाइफ है और वायरल वीडियो इसका एक भाग है। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।

इसके बाद हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें कही भी ऐसा लिखा हुआ नहीं पाया कि इस फल्म को ऑस्कर मिला हुआ है। फिर हमने ऑस्कर के आधिकारिक वेबसाइट पर 2021, 2022 और 2023 के अवॉर्ड के परिणाम देखे। हमें किसी भी सूची में सॉरी या द कमप्लीट लाइफ नाम की फिल्म को किसी भी श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिला है। हमने यह भी पाया कि ऑस्कर की अब तक की हिस्ट्री में भारत को सात अवॉर्ड मिले है जिसमें से बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड इस साल द एलिफंट विस्पर्रस को मिला है। 

इससे हम कह सकते है कि सॉरी या द कमप्लीट लाइफ नाम की किसी भी फिल्म को ऑस्कर नहीं मिला है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो फिल्म सॉरी का है। इस फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड नहीं जीता है।

Title:सॉरी नामक फिल्म को ऑस्कर नहीं मिला है, गलत दावा किया जा रहा है वायरल।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago