१५ मई २०१९ को ज़मीर सुरमे नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर एक वेबसाइट का स्क्रीनशॉट है | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “इंग्लिश डिक्शनरी में एक नया शब्द आया है जिसका नाम है- मोदीली” | तस्वीर में हम एक डिक्शनरी का पेज देख सकते है | पेज के सर्च आप्शन पर “मोदीली” शब्द को सर्च किया गया है जिसका परिणाम दिया गया है | परिणाम के अनुसार मोदीली का मतलब है- १) सच्चाई को लगातार संशोधित करना, २) आदतन झूठ बोलना और ३) राहत के बिना झूठ बोलना | इस तस्वीर को नरेन्द्र मोदी के नाम के अर्थ के संदर्भ में साझा किया जा रहा है |
जब हमने इस तस्वीर को ट्विटर पर ढूँढा तो हमने पाया कि इस तस्वीर को मूल तौर पर राहुल गांधी ने १५ मई २०१९ को अपलोड किया था | ट्वीट के शीर्षक में लिखा गया है कि “अंग्रेजी शब्दकोश में एक नया शब्द है | संलग्न की गयी एक स्नैपशॉट में देखा जा सकता है 🙂 |”
embed
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दावा है कि नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के लिए २०१२ से कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थक द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला मोदीली, एक आधिकारिक शब्द बन गया है, | राहुल गांधी द्वारा साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार, मोदीली एक अंग्रेजी शब्दकोश में एक आधिकारिक शब्द बन गया है | और इसका अर्थ है- सत्य को निरंतर संशोधित करना; लगातार और आदतन झूठ बोलने के लिए; और राहत के बिना झूठ बोलने के लिए |
क्या वास्तव में इंग्लिश लिविंग डिक्शनरी में ‘मोदीली’ शब्द को एक अधिकारिक शब्द बनाया गया है? जानिए सच
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुआत हमने तस्वीर में दिखाई गयी देने वाली वेबसाइट को गूगल पर ढूँढा | हमने गूगल सर्च पर इंग्लिश लिविंग डिक्शनरी टाइप करने पर हम इंग्लिश ऑक्सफ़ोर्ड लिविंग डिक्शनरी के वेबसाइट पर पहुँचते है | इस वेबसाइट पर ‘मोदीली’ सर्च करने पर हमें कोई परिणाम नहीं मिलता है |
इसके पश्चात हमने राहुल गांधी द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर को इस वेबसाइट के साथ तुलना की तो पाया कि दोनों तस्वीरों के प्रतिक चिन्ह में थोड़ा अंतर है जिससे हम यह कह सकते है कि वायरल तस्वीर ऑक्सफ़ोर्ड लिविंग डिक्शनरी का नहीं है बल्कि यह इमेज फोटोशोप की गई है |
मोदीली शब्द का उपयोग २०१२ में शुरू हुआ था, इस शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों ने गुजरात सीएम कार्यालय में अपने समय से नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए हैशटैग के रूप में किया गया था | हैशटैग को अक्सर कई ट्वीट्स में #VoteOutModi #ResignModi के साथ जोड़ा गया है |
अन्य शब्दकोशों पर एक इंटरनेट जांच से यह भी पता चलता है कि ‘मोदिली’ जैसा कोई शब्द नहीं है | यहाँ कुछ अन्य शब्दकोशों के स्नैपशॉट हैं:
आक्स्फ़र्ड डिक्शनेरी ने उपरोक्त दावे का खंडन अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके किया है
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है क्योंकि दावें अनुसार इंग्लिश लिविंग डिक्शनरी में ‘मोदीली’ शब्द को एक अधिकारिक शब्द नहीं बनाया है |
Title:क्या इंग्लिश लिविंग डिक्शनरी द्वारा “मोदीली” शब्द को एक अधिकारिक शब्द बनाया गया है?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…