२२ अप्रैल २०१९ को ब्रज प्रताप सिंह नामक एक फेसबुक पेज ने तीन तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “ठोको ठोको ताली ठोको (सिद्धू) कांग्रेसियों की धुलाई पंजाब मे ??? IPL T20 के छक्के लगे”| तस्वीर में हम कुछ को आपस में मारपीट करते हुए देख सकते है | एक बाइक देखा जा सकता है जिसके सामने कांग्रेस का झंडा लहरा रहा है | बाइक में दो नौजवान को देख सकते है जिन्हे कुछ लोग डंडे से मारते हुए नज़र आ रहे है | इस तस्वीर के माध्यम से यह दवा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू बाइक पर सवार है व उन्हें लोग डंडे से मरने के लिए आगे बाढ़ रहे है | यह तस्वीर काफी चर्चा में है व तेजी से साझा किया जा रहा है | फैक्ट चेक किये जाने तक इस तस्वीर ने लगभग ६०० प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |
तस्वीर को ध्यान से देखने के बाद इस बात पर शक होता है कि बाइक पर सवार व्यक्ति नवजोत सिंह सिद्धू ही है | इसीलिए हमने सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है की…
जाँच की शुरुआत हमने तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें यह तस्वीर २०१६ केएक खबर में मिली | २७ सितम्बर २०१६ को द ट्रिब्यून इंडिया द्वारा प्रकाशित खबर में हमें उपरोक्त तस्वीर मिली | खबर में तस्वीर के नीचे लिखा गया है कि बाइक पर सवार कांग्रेस (ग्रामीण) के जिला अध्यक्ष गुरजीत सिंह औजला और अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा अजनाला में आयोजित मोटरसाइकिल रैली के दौरान हमला किया जा रहा है | यह तस्वीर द ट्रिब्यून द्वारा खींची गई है |खबर में लिखा गया है कि रैली जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के प्रमुख गुरजीत औजला के नेतृत्व में हो रही थी, जब युवाओं के एक समूह ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर दरांती, बेसबॉल बैट और अन्य हथियारों के माध्यम से हमला किया |
२६ सितम्बर २०१६ को द डेली पोस्ट द्वारा प्रकाशित खबर में भी हमें यही जानकारी मिली | खबर में लिखा गया है कि शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा निकाली गई बाइक रैली पर हमला किया था | जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष गुरजीत सिंह औजला ने हमले के लिए सत्ताधारी पार्टी (एसएडी) को दोषी ठहराया था |
२५ सितम्बर २०१६ को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा एक विस्तृत खबर प्रकाशित की गई थी | खबर में लिखा गया है कि घटना तब हुई जब जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष गुरजीत सिंह औजला के नेतृत्व में बाइक रैली गुरु का बाग स्थित सामुदायिक केंद्र पर पहुंची|
निष्कर्ष : तथ्यों की जाँच करने के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया | यह घटना २५ सितंबर, २०१६ को पंजाब के अजनाला में हुई थी, जब शिरोमणि अकाली दल (SAD) के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा निकाली गई बाइक रैली पर हमला किया था | बाइक पर सवार आदमी नवजोत सिंह सिद्धू नहीं है, बल्कि वह जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष गुरजीत सिंह औजला है |
Title:क्या पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की हुई धुलाई ?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…
जमीन पर पड़ी हुई लाशों की तस्वीर का देवभूमि उत्तराखंड में आई आपदा से नहीं…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को एक महिला…
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…
एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…
हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…