Political

क्या नरेन्द्र मोदी और इमरान खान के बीच कोई मिलीभगत हुई है?

११ अप्रैल २०१९ को भईया राजा नामक एक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट की | पोस्ट के साथ एक तस्वीर संलग्न है | तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि इमरान और मोदी के मिलीभगत को अब देश जान गया है। अब और हमारे सैनिक शहीद नही होंगे। गठबंधन को वोट करें, देशद्रोहियों को और सैनिक के हत्यारों को चोट करें| इस तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान और भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी साथ में बैठकर खाना खा रहे है | तस्वीर में हम नरेन्द्र मोदी को सर पर हरे रंग की टोपी पहनकर इमरान खान के साथ खाना खाते देख सकते है | यह तस्वीर तेजी से साझा की जा रही | तस्वीर को हमारें द्वारा फैक्ट चेक किये जाने तक ११० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिली थी |

आर्काइव लिंक

जो दावा किया गया है कि नरेन्द्र मोदी व इमरान खान की मिलीभगतहो गई है सुनने में कुछ अटपटा लगता है | इसीलिए हमने सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत में हमने तस्वीर को ध्यान से देखा | तस्वीर में हमें कुछ खामियां नज़र आती है | १. हम नरेन्द्र मोदी का दायाँ हाथ टेबल पर एक अजीब एंगल में देख सकते है|

२. हम एक पानी के बोतल को देखते है जो मेज पर आधी ही दिखती है |

३. हम नरेन्द्र मोदी का बायां हाथ टेबल पर एक खाद्य पदार्थ के ऊपर रखा हुआ देख सकते है |

इसके बाद हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया | परिणाम से हमें अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म साझा तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीरें मिली | कुछ वेबसाइट ने इस तस्वीर को संदर्भ हेतु इस्तेमाल किया है | लेकिन इन तस्वीरों में हमें नरेन्द्र मोदी नहीं दिखते है |

परिणाम से हम गेट योर इमेज और ऑनलाइन रेसिज़े की वेबसाइट पर गए | दोनों वेबसाइट पर हमें वायरल की गयी तस्वीर से साथ मिलती-जुलती तस्वीर मिली | इस तस्वीर में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान और उनकी बीवी खाना खाते हुए नज़र आते है | इन वेबसाइट पर यह तस्वीर संदर्भ हेतु इस्तेमाल की गई है |

इसके बाद हमने पर इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर यांडेक्स रिवर्स इमेज सर्च किया | परिणाम से हम खालिद खी नामक एक ट्विटर यूजर के अकाउंट पर गए | ५ जुलाई २०१५ को खालिद खी द्वारा किये गए इस ट्वीट में लिखा गया है कि कराची के सेहरी में पत्नी रेहम खान के साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान बैठे है | ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि यह तस्वीर किसी समर जौर्नालिस्ट द्वारा खिची गयी है |

आर्काइव लिंक

ट्वीट की गयी तस्वीर की अगर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के साथ तुलना की जाए तो हमें काफी अंतर साफ़ नज़र आता है | मूल तस्वीर में इमरान खान के साथ उनकी पत्नी रेहम खान बैठकर खाना खा रही है | नीचे आप इस तुलना को देख सकते है |

रेहम खान की जगह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर फोटोशोप का इस्तेमाल कर जोड़ी  गई है व यह कहकर साझा किया जा रहा है कि इमरान खान व नरेन्द्र मोदी की मिलीभगत हो गई है |

इसके पश्चात हमने यह ढूंढा कि नरेन्द्र मोदी कि यह मूल तस्वीर कहाँ है | मोदी की तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर को अलग अलग यू-ट्यूब विडियो चैनल पर व विभिन्न वेबसाइट पर संदर्भ हेतु इस्तेमाल किया गया है | परिणाम से हमें २१ दिसंबर २०१७ को पंजाब केसरी द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर में हम मोदी की इस तस्वीर को देख सकते है | इसी तस्वीर को फोटोशोप का इस्तेमाल कर हरी टोपी जोड़कर इमरान खान के साथ जोड़ा गया है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त तस्वीर व उसके साथ किये गए दावों को गलत पाया है | तस्वीर में इमरान खान के साथ नरेन्द्र मोदी की तस्वीर फोटोशोप का इस्तेमाल कर जोडी गई है |

Title:क्या नरेन्द्र मोदी और इमरान खान के बीच कोई मिलीभगत हुई है?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

13 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

13 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago