यह वीडियो UK का नहीं बल्कि, दिसंबर 2024 में चीन के चेंगदू में सैनली प्लाजा में एक विशाल क्रिसमस ट्री में लगी आग का वीडियो है।

अभी हाल ही में पूरी दुनिया ने नए साल और क्रिसमस का त्यौहार धूम-धाम से मनाया। इसी से जोड़ते हुए एक मॉल के अंदर एक विशाल क्रिसमस ट्री के जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इसे साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह ब्रिटेन का वीडियो है, जहां इस्लामी कट्टरपंथियों ने क्रिसमस ट्री को आग लगा कर जला दिया। वायरल वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है…
ब्रिटेन में मुसलमानों ने क्रिसमस ट्री जला दिया
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज से सर्च किया। परिणाम में हमें न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट मिली। 31 दिसंबर, 2024 की तारीख में छपी रिपोर्ट में हमने उसी वायरल वीडियो को शेयर किया हुआ देखा। इसके अनुसार, चीन के चेंगदू शहर के एक शॉपिंग सेंटर में क्रिसमस ट्री में लगी आग को दिखाया गया है।
आगे हमें यहीं वीडियो Cultura Colectiva Plus नाम के एक यूज़र द्वारा यूट्यूब पर भी अपलोड किया हुआ मिला। जिसके साथ डिस्क्रिप्शन लिखा है, ‘चीन के एक मॉल में क्रिसमस ट्री में आग लग गई CLIP’।
31 दिसंबर 2024 को छपी मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, “चीन के चेंगदू में एक शॉपिंग सेंटर के बाहरी इलाके में एक बड़ी गलती के बाद 30 फीट ऊंचे क्रिसमस ट्री में आग लग गई। आग लगने के कारण की अभी जांच चल रही है और अधिकारी लोगों से सावधान रहने को कह रहे हैं।”

हमने अपनी पड़ताल में चीनी मीडिया आउटलेट के रिपोर्टों की भी समीक्षा की। प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इसलिए पुष्टि होती है कि यह घटना आकस्मिक थी, जिसे हालिया बता कर फर्जी सांप्रदायिक दावे से फैलाया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि चीन में एक विशाल क्रिसमस ट्री में आग लगने का पुराना वीडियो, ब्रिटेन में इस्लामी हमले के गलत रूप में फर्जी सांप्रदायिक दावे से साझा किया जा रहा है।
Title:चीन में एक विशाल क्रिसमस ट्री में गलती से आग लगने का वीडियो ब्रिटेन में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा आग लगाने के रूप में गलत दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


