Political

क्या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भा.ज.पा के झंडे लहराये गये? जानिये सच…

जम्मू और कश्मीर में हो रहे डी.डी.सी के चुनाव के वीडियो व तस्वीरों को गलत दावों से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। इससे पहले भी डी.डी.सी चुनाव की एक नामांकन रैली में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाये गये, ऐसा दावा वायरल हो रहा था। वर्तमान में इंटरनेट पर एक दावा वायरल हो रहा है जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है, दावे के अनुसार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भा.ज.पा के झंडे लहराये गये हैं। इस दावे के साथ दो वीडियो सोशल मंचो पर वायरल हो रहे है। 

पहले वीडियो कि बात करें तो उसमें आपको बहुत लोगों की भीड़ नज़र आएगी व ट्रक पर सवार कुछ लोग भा.ज.पा का झंडा लहराते हुए देख सकते है। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

पाकिस्तान occupied कश्मीर मे भाजपा का झंडा।”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

दूसरे वीडियो में भी आप कई लोगों भीड़ देख सकते है व एक शख्स को आप माइक में बोलते हुए सुन सकते है। इस वीडियो में भी आपको अंतिम हिस्से में भा.ज.पा का झंडा लहराता हुआ नज़र आएगा। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है,

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी का झंडा…!”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा दावा सरासर गलत व भ्रामक है। वायरल हो रहे दोनों वीडियो जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में डी.डी.सी चुनाव के चलते भा.ज.पा की एक रैली के है। किश्तवाड़ जम्मू और कश्मीर का एक जिला है, ना कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का।

सबसे पहले हमने उपरोक्त दावे की जाँच कीवर्ड सर्च के माध्यम से कि, परिणाम में हमें ऐसा कोई समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि करता हो कि, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भा.ज.पा के झंडे लहराये गये थे। इसके पश्चात हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें वहाँ बी.जे.पी जम्मू एंड कश्मीर नामक एक आधिकारिक फेसबुक पेज पर यही वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है,

 “#DDCElections #JKWithBJP #DDCElections #JKWithBJP #JammuKashmir के दृश्य स्पष्ट रूप से लोगों के प्यार और स्नेह के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उनके रॉक-हार्ड विश्वास को इंगित करते हैं।0.22 मिनटों का यह वीडियो 22 नवंबर 2020 को प्रसारित किया गया है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

जाँच के दौरान हमने उपरोक्त दिये पूरे वीडियो को देखा तो उसके अंतिम भाग में हमें वायरल हो रहे दूसरे वीडियो के पहले भाग में दिख रहे दृष्य दिखायी दिये। इससे हम यह समझ गये कि वायरल हो रहे दोनों वीडियो एक ही जगह के है। वायरल हो रहे दूसरे वीडियो के पहले भाग को इस वीडियो में आप 0.19 मिनट से लेकर आखिरी तक देख सकते है।

नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीरों में आप देख सकते है कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे दृष्य उपरोक्त फेसबुक वीडियो में भी दिख रहे है।

तदनंतर हमने इस बात की जाँच की आखिर ये दोनो वीडियो जम्मू और कश्मीर में किस जगह के है।

सबसे पहले हमने वायरल हो रहे पहले वीडियो को ध्यान से देख व सुना तो हमें उस वीडियो से कुछ समझ नहीं आया, फिर हमने वायरल हो रहे दूसरे वीडियो को ध्यान से देखा व सुना तो हमें, कीन साहब ज़िंदाबाद, ऐसी आवाज़े सुनाई दी। हमने इस बात को ध्यान में रखते हुए गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें वहाँ MyNeta.info पर एक भा.ज.पा के नेता तारिख हुसैन कीन का प्रोफाइल मिला जो जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड जिले के नेता है।

आर्काइव लिंक

तदनंतर MyNeta.info के बैवसाइट पर दिये हुए नंबर पर हमने संपर्क किया व भा.ज.पा नेता तारिख हुसैन कीन से बात करते हुए हमने वायरल हो रहे दोनों भी वीडियो के विषय में पूछताछ की तो उन्हें वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि, “वायरल हो रहे दोनों भी वीडियो भा.ज.पा द्वारा आयोजित की गयी रैली के है। ये दोनों रैली बोंजवाह में हुई थी। वहाँ हमारी एक प्रत्याशी जिनका नाम हुसन बानो है, उनके लिए हमने रैली की थी। बोंजवाह जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड जिले में स्थित है। ये पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर नहीं है।“

तत्पश्चात हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया और परिणाम में हमें एक 10.27 मिनट का वीडियो मिला जिसकी शुरुवात में आप वायरल हो रहे दूसरे वीडियो को देख सकते है। यह वीडियो 20 नवंबर 2020 को जे.के.समाचार टी.वी ने प्रसारित किया है।

आर्काइव लिंक

आखिर में हमने उपरोक्त दिये गये पूरे सबूतों की पुष्टि करने के लिए किश्तवाड के एस.एस.पी डॉ. हरमीत सिंह मेहता से संपर्क किया, तो उन्होंने हमें बताया कि, 

“वायरल हो रहे दोनों वीडियो में दिख रहे दृश्य जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड जिले में हुई भा.ज.पा कि रैली से है। इसका पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कोई संबन्ध नहीं है। किश्तवाड में बोंजवाह नामक एक इलाका है वहाँ भा.ज.पा की रैली हुई थी और उसमें भा.ज.पा के झंडे इस्तेमाल हुये थे।“

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत व भ्रामक है। वायरल हो रहे दोनों वीडियो जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में डी.डी.सी चुनाव के दौरान भा.ज.पा की एक रैली के है। किश्तवाड़ जम्मू और कश्मीर का एक जिला है, ना कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. झारखण्ड में लड़की पर हमला करने के एक पुराने वीडियो को लव जिहाद के नाम से फैलाया जा रहा है |

२. हुबली पुलिस द्वारा किये गये छद्म अभ्यास के वीडियो को वास्तविक घटना बता फैलाया जा रहा है|

३. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य बड़े मंत्रियों को सुरक्षा दे रहे सिख सैनिकों को हटाया गया? जानिए सच…

Title:क्या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भा.ज.पा के झंडे लहराये गये? जानिये सच…

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago