National

आर.बी.आई द्वारा आधिकारिक तौर पर ९ वाणिज्यिक बैंकों को बंद करने की अफवाह को खारिज किया गया है |

Photo Credits- NewsState

२४ सितम्बर २०१९ “Inam Shaikh” नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट कर उसके शीर्षक में लिखा है कि “९ बैंक पूरी तरह से बंद हो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश (एस.आई.सी) | ये तस्वीर किसी नोटिफ़िकेशन सी दिखती है और इसमें  लिखा हुआ है कि-

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नौ बैंकों को  स्थायी रूप से बंद  किया जाएगा | अगर किसी का इन बैंकों से लेनदेन है तो कृपया पैसें निकाल लें | बैंक के नाम हैं कॉर्पोरेशन बैंक, यूको बैंक, आई.डी.बी.आई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया | ९ बैंक बंद होने जा रहे हैं अगर आप लोगों के पास इस बैंक में कोई खाता है तो कृपया तुरंत कैश निकाले और कैश सुरक्षित रखें और इस संदेश को सभी को फॉरवर्ड करें | सर्वोच्च न्यायालय (Sic) द्वारा आदेश |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने इस मैसेज से जुड़े खबरों को ढूँढने से की, परंतु इस संबंध में हमें कोई समाचार रिपोर्ट नहीं मिली | यदि वास्तव में आर.बी.आई द्वारा इतना बड़ा कदम लिया गया है, तो निश्चित रूप से सभी प्रमुख मीडिया संगठनों द्वारा इस पर रिपोर्ट की गयी होती | 

हमारे अनुसंधान में हमें आर.बी.आई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा किया गया ट्वीट मिला, जिसके अनुसार कहा गया है कि आर.बी.आई द्वारा कुछ वाणिज्यिक बैंकों को बंद करने के बारे में सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में दिखाई देने वाली रिपोर्ट झूठी हैं |

आर्काइव लिंक 

भारतीय रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर, योगेश दयाल ने भी इस खबर के संदर्भ में एक ट्वीट जारी किया है | ट्वीट में लिखा गया है कि “आरबीआई द्वारा कुछ वाणिज्यिक बैंकों को बंद करने के बारे में सोशल मीडिया में दिखाई देने वाली रिपोर्ट गलत हैं |”

आर्काइव लिंक

राजीव कुमार, वित्त सचिव और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव ने भी इस संदेश के बारे में ट्वीट किया है, और इसे ‘शरारती’ अफवाह बताया है |

आर्काइव लिंक 

ANI ने भी इस सन्देश के जुड़े ट्वीट को साझा किया है, ट्वीट में लिखा गया है कि “वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा कि आरबीआई द्वारा कुछ बैंकों को बंद करने के बारे में सोशल मीडिया पर शरारती अफवाहें हैं और यह पूरी तरह से गलत है” |

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह स्पष्ट है कि यह फर्जी खबर है और आरबीआई द्वारा नौ बैंकों को बंद करने की कोई घोषणा नहीं की गई है |

Title:आर.बी.आई द्वारा आधिकारिक तौर पर ९ वाणिज्यिक बैंकों को बंद करने की अफवाह को खारिज किया गया है |

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago