Photo Credits- NewsState
२४ सितम्बर २०१९ “Inam Shaikh” नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट कर उसके शीर्षक में लिखा है कि “९ बैंक पूरी तरह से बंद हो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश (एस.आई.सी)” | ये तस्वीर किसी नोटिफ़िकेशन सी दिखती है और इसमें लिखा हुआ है कि-
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नौ बैंकों को स्थायी रूप से बंद किया जाएगा | अगर किसी का इन बैंकों से लेनदेन है तो कृपया पैसें निकाल लें | बैंक के नाम हैं कॉर्पोरेशन बैंक, यूको बैंक, आई.डी.बी.आई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया | ९ बैंक बंद होने जा रहे हैं अगर आप लोगों के पास इस बैंक में कोई खाता है तो कृपया तुरंत कैश निकाले और कैश सुरक्षित रखें और इस संदेश को सभी को फॉरवर्ड करें | सर्वोच्च न्यायालय (Sic) द्वारा आदेश |”
अनुसन्धान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस मैसेज से जुड़े खबरों को ढूँढने से की, परंतु इस संबंध में हमें कोई समाचार रिपोर्ट नहीं मिली | यदि वास्तव में आर.बी.आई द्वारा इतना बड़ा कदम लिया गया है, तो निश्चित रूप से सभी प्रमुख मीडिया संगठनों द्वारा इस पर रिपोर्ट की गयी होती |
हमारे अनुसंधान में हमें आर.बी.आई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा किया गया ट्वीट मिला, जिसके अनुसार कहा गया है कि आर.बी.आई द्वारा कुछ वाणिज्यिक बैंकों को बंद करने के बारे में सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में दिखाई देने वाली रिपोर्ट झूठी हैं |
भारतीय रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर, योगेश दयाल ने भी इस खबर के संदर्भ में एक ट्वीट जारी किया है | ट्वीट में लिखा गया है कि “आरबीआई द्वारा कुछ वाणिज्यिक बैंकों को बंद करने के बारे में सोशल मीडिया में दिखाई देने वाली रिपोर्ट गलत हैं |”
राजीव कुमार, वित्त सचिव और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव ने भी इस संदेश के बारे में ट्वीट किया है, और इसे ‘शरारती’ अफवाह बताया है |
ANI ने भी इस सन्देश के जुड़े ट्वीट को साझा किया है, ट्वीट में लिखा गया है कि “वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा कि आरबीआई द्वारा कुछ बैंकों को बंद करने के बारे में सोशल मीडिया पर शरारती अफवाहें हैं और यह पूरी तरह से गलत है” |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह स्पष्ट है कि यह फर्जी खबर है और आरबीआई द्वारा नौ बैंकों को बंद करने की कोई घोषणा नहीं की गई है |
Title:आर.बी.आई द्वारा आधिकारिक तौर पर ९ वाणिज्यिक बैंकों को बंद करने की अफवाह को खारिज किया गया है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…
सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…