राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रदर्शनकारियों द्वारा पोस्टर फाड़ने का पुराना वीडियो, अमेरिकी सेना द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद के हालिया दृश्यों के रूप में साझा किया जा रहा है।

अभी हाल ही में 3 जनवरी 2026 को, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी, सिलिया फ्लोरेस को कराकस में अमेरिकी सेना द्वारा हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद कथित नार्को-आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी सहित संघीय आरोप लगाते हुए उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका ले जाया गया था। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को एक बिलबोर्ड पैनल पर चढ़कर उसपर लगे निकोलस मादुरो के पोस्टर को फाड़ कर नीचे गिराते हुए देखा जा सकता है। वहीं कुछ लोग हैं जो इस दृश्य को देखकर तालियां बजाते हैं। यह वीडियो साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी सेना द्वारा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के बाद वेनेजुएला के नागरिक उनका पोस्टर फाड़ रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है…
गिनती के अपाचे हेलीकॉप्टर,गिनती के सैनिक,और एक पूरे देश पर सीधा वार…राष्ट्रपति और उसकी बीवी को किडनैप कर न्यूयॉर्क तक ले आना, वो भी एक भी सैनिक गंवाए बिना…मिशन पूरा।मतलब —चंद घंटे,एक देश पर जीत,और दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार पर कब्ज़ा।जंग लंबी नहीं होती, ताकत बड़ी होती है। प्रैक्टिकली देखा जाए तो आज अमेरिका ने इतिहास का सबसे बड़ा हाथ मारा है। फिलहाल वेनेज़ुएला में अमेरिकी समर्थक विपक्ष निकोलस मादुरो के पोस्टर उतार रहा है…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एक्स अकाउंट पर 30 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया था, “पूरे वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं।” इससे इतनी बात यहीं साफ़ हो गई वीडियो अभी के दिनों का नहीं बल्कि पुराना है।
हमें यहीं वीडियो 30 जुलाई 2024 को enesfreedom नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा अपलोड किया हुआ मिला। यहां पर लिखे कैप्शन के अनुसार, वीडियो को एक प्रदर्शन के हिस्से के तौर पर ही बताया गया था।
आगे खोज करने पर हमें न्यूज़फ्लेयर पर अपलोड किया गया यहीं वीडियो मिला, जिसे जुलाई 2024 को पोस्ट किया गया था। इसके कैप्शन में लिखा है कि वेनेजुएला में चुनाव संबंधी आक्रोश के बीच माराके में प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का बिलबोर्ड गिराते हुए देखा गया।
हमें यहीं वीडियो एक यूट्यूब अकाउंट से भी 30 जुलाई 2024 को अपलोड किया हुआ मिला।
पड़ताल के दौरान हमें 30 जुलाई 2024 को प्रकाशित अलजज़ीरा की रिपोर्ट भी मिली, जिसमें बताया गया था कि 28 जुलाई 2024 को निकोलस मादुरो को वेनेज़ुएला की राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद (CNE) ने तीसरी बार छह साल के लिए राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन वेनेज़ुएला के कई शहरों में निकाला गया था।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, प्रदर्शनकारियों द्वारा साल राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के पोस्टर फाड़ने के पुराने वीडियो को अमेरिकी सेना द्वारा उनकी गिरफ्तारी से जोड़कर हालिया दृश्यों के रूप में साझा करते हुए भ्रामक दावा किया गया है।
Title:निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद नहीं फाड़े गए उनके पोस्टर, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading


