Political

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के नाम से प्रकाशित मोदी पर प्रशंसनीय लेख फर्जी है।

न्यूयॉर्क टाइम्स में जोसेफ हॉप नाम का कोई संपादक कार्यरत नहीं है। न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रवक्ता ने वायरल मैसेज को फर्जी बताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे अमेरिका और चीन के एकाधिकार को तोड़कर भारत को सर्वशक्तिमान बना रहे हैं और उनके द्वारा की जा रही ये तरक्की दुनिया के लिए कितनी खतरनाक है, इस पर चर्चा करने वाला एक लेख सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। इस पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि ये आर्टिकल न्यूयॉर्क टाइम्स के जोसेफ हॉप नाम के संपादक ने लिखा है। फैक्ट क्रेसेंडो के पाठकों ने इस लेख को हमारे व्हाट्सएप फैक्टलाइन नंबर (9049053770) पर भेजकर तथ्य की जांच करने का अनुरोध किया है। 

वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “पीएम मोदी के बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स के विचार देखें जोसेफ  हॉप, न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रधान संपादक द्वारा लिखा गया है।”

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत हमने न्यूयॉर्क टाइम्स के वेबसाइट पर जाकर जांच की कि क्या वास्तव में ऐसा कोई लेख प्रकाशित हुआ था। हालाँकि, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की वेबसाइट पर कहीं भी ऐसा कोई लेख नहीं मिला।

इसके अलावा, जोसेफ हॉप नाम के किसी संपादक या लेखक का न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए लिखने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। न्यूयॉर्क टाइम्स वेबसाइट ने जोसफ कहन को एग्जीक्यूटिव संपादक के रूप में सूचीबद्ध किया है। वह मई 2022 से अखबार का प्रबंधन कर रहे हैं। वेबसाइट पर कर्मचारी सूची में जोसेफ हॉप नाम का कोई व्यक्ति नहीं है।

इसके अलावा, अगर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने वास्तव में मोदी पर ऐसा कोई लेख प्रकाशित किया होता, तो भारत में मीडिया ने इस पर ध्यान दिया होता और इसे रिपोर्ट भी किया होता। हालाँकि, इस बयान से संबंधित हमें कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने वायरल दावे की पुष्टि के लिए न्यूयॉर्क टाइम्स से संपर्क किया। अखबार की प्रवक्ता निकोल टायलर ने ईमेल के जवाब में वायरल दावे का खंडन किया। निकोल ने हमें बताया कि “न्यूयॉर्क टाइम्स’ के संपादक के रूप में जोसेफ हॉप के नाम पर किए गए सभी दावे झूठे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादक जोसफ कहन हैं,”।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को गलत पाया है। इससे पता चलता है कि जोसेफ हॉप नाम का व्यक्ति न्यूयॉर्क टाइम्स और वायरल “हू इज़ मोदी?” नामक लेख का संपादक नहीं है। यह लेख न्यूयॉर्क टाइम्स में नहीं छपी है। न्यूयॉर्क टाइम्स में जोसेफ हॉप नाम का कोई संपादक कार्यरत नहीं है। इससे स्पष्ट है कि वायरल पोस्ट फर्जी है। 

Title:‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के नाम से प्रकाशित मोदी पर प्रशंसनीय लेख फर्जी है।

Written By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

14 hours ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

1 day ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

1 day ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

1 day ago

नदी में बहती कार का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नदी के बीच कई सारी…

2 days ago