वर्तमान में जापान के राजधानी टोक्यो में चल रहे ओलंपिक 2020 को लेकर इंटरनेट पर कई वीडियो, तस्वीरें व लेख साझा किये जा रहे है। फैक्ट क्रेसेंडो ने ऐसे कई वीडियो, तस्वीरें व दावों का अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है। इन दिनों इसी से सम्बन्धित एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, उस वीडियो में आप एक इमारत पर पटाखों की आतिशबाजी को देख सकते है। इस वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक ये आतिशबाजी वर्तमान में चल रहे टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की है।
वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,
“टोक्यो में ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह के अवसर पर की गयी आतिशबाजी की एक झलक।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो चीन में स्थित ताइवान की राजधानी ताइपे में स्थित ताइपे 101 नामक एक इमारत पर इस साल नव वर्ष के आगमन पर हुई आतिशबाजी का है। इस वीडियो का वर्तमान में जपान की राजधानी टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों से कोई सम्बन्ध नहीं है।
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को इनवीड- वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से गूगल रीवर्स इमेज सर्च कर की, परिणाम में हमें वीडियो में दिख रही इमारत व आतिशबाजी जैसे मिलते-जुलते दृश्य की तस्वीर ताइवान न्यूज़ नामक एक वैबसाइट पर 1 जनवरी 2020 को प्रकाशित की हुई मिली। उस समाचार लेख के मुताबिक ताइवान की राजधानी ताइपे में ताइपे 101 नामक एक इमारत पर नव वर्ष के अवसर पर आतिशबाजी की गयी थी।
आपको बता दें कि समाचार लेख में प्रकाशित इमारत की तस्वीर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही इमारत से सदृश्य है। इस जानकारी को ध्यान में रखते हुये हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया व हमें वायरल हो रहा यही वीडियो एक उपभोक्ता द्वारा इस वर्ष 5 जनवरी को प्रसारित किया हुआ मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “ताइपे 101 आतिशबाजी नए साल की पूर्व संध्या 2021 प्रदर्शित करते हैं, नया साल मुबारक हो।“
इस वीडियो को देखने पर आपको ये स्पष्ट होगा कि वायरल हो रहे वीडियो व इस वीडियो में सिर्फ एक अंतर है कि ये वीडियो अलग- अलग कोण से लिये गये है। इन दोंनो ही वीडियो में आतिशबाजी व उनके रंग एक जैसे है।
इसके बाद हमने यूट्यूब पर इस सन्दर्भ में जाँच की तो हमें नववर्ष 2021 के आगमन पर ताइपे 101 पर हुये आतिशबाजी का वीडियो ताइवान न्यूज़ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 31 दिसंबर 2020 को प्रसारित किया हुआ मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “2021 ताइपे 101 आतिशबाजी शो। ताइवान की ओर से नव वर्ष की शुभकामनाएं।“
आपको बता दें कि ताइपे 101 इमारत पर हर वर्ष नववर्ष के मौके पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही जैसी ही आतिशबाजी की जाती है।
इसके बाद हमने इस बात की जानकारी हासिल करने की कोशिश की कि टोक्यो ओलंपिक 2020 का उद्घाटन किस तरह हुआ था ।
यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें ओलंपिक खेलों के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वर्ष 24 जुलाई उद्घाटन समारोह की हाईलाइट दिखा रहा एक वीडियो मिला। उसके शीर्षक में लिखा है, टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह की मुख्य विशेषताएं व इसके नीचे दी गयी जानकारी में लिखा है,
“टोक्यो 2020 ओलंपिक को आधिकारिक तौर पर एक दिल को छू लेने वाले समारोह में खुला घोषित किया गया, जिसका समापन जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका के साथ ओलंपिक फ्लेम के कप को जलाने के लिए अंतिम मशालची के रूप में हुआ। भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम और पुरुष हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने राष्ट्र की परेड में टीम इंडिया के लिए नेतृत्व किया। टोक्यो 2020 ओलंपिक ग्रीष्मकालीन खेल 23 जुलाई, 2021 से 8 अगस्त, 2021 तक जापान में हो रहे हैं।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो चीन में स्थित ताइवान के ताइपे शहर स्थित ताइपे 101 नामक एक शोपिंग सेंटर की इमारत पर इस साल के आगमन के उपलक्ष्य पर की गई आतिशबाजी का है। इस वीडियो का वर्तमान में जापान की राजधानी टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों से कोई सम्बन्ध नहीं है।
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
Title:ताइवान में नववर्ष के मौके पर की गयी आतिशबाजी को टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन का बता वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…