False

क्या नरेन्द्र मोदी ‘चौकीदार’ लिखा हुआ और अमित शाह ‘चोर है’ लिखा हुआ संकल्प पत्र पकड़े है?

११ अप्रैल २०१९ को विथ कांग्रेस नामक एक फेसबुक पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की गई | इस तस्वीर में हम प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को हाथों में संकल्प पत्र लेकर खड़े हुए देख सकते है | तस्वीर में कुल मिलाकर चार संकल्प पत्र देखे जा सकते है और हर एक पत्र के ऊपर एक एक शब्द लिखा गया है | चारों शब्दों को मिलाकर देखा जाए तो संकल्प पत्र के कवर पर लिखा गया है कि “चौकीदार चोर है” | इस तस्वीर के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा पार्टी के सदस्य खुद को ही चोर कह रहा है | यह तस्वीर तेजी से साझा की जा रही | तस्वीर को हमारें द्वारा फैक्ट चेक किये जाने तक ५९०० से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिली थी |

आर्काइव लिंक

आश्चर्य की बात यह है कि, यह तस्वीर तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की है और नारा लिखा है कांग्रेस का, देखते ही यह अविश्वसनीय लगता है | इसलिए हमने ये जानने की कोशिश की, क्या वास्तव में ऐसा कुछ हुआ भी है?

संशोधन से पता चलता है कि..

जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें पता चलता है कि इस तस्वीर को कई वेबसाइट ने संदर्भ हेतु इस्तेमाल किया है | परिणाम से ही हमें ८ अप्रैल २०१९ को द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के इडेक्स लाइव सेक्शन में प्रकाशित खबर मिली | खबर के हैडलाइन में लिखा गया है कि “बीजेपी का घोषणापत्र: अगर दोबारा चुने जाते हैं तो मोदी २०२४ तक हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा करते हैं” | खबर में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी ने १७ वीं लोकसभा के लिये चुनाव से पहले ‘संकल्प पत्र’ नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया | खबर के साथ एक तस्वीर संलग्न है जिसमे हम नरेन्द्र मोदी व अमित शाह को हाथ में ‘संकल्प पत्र’ नामक भाजपा का घोषणा पत्र पकड़े हुए देख सकते है | इस घोषणा पत्र के ऊपर नरेन्द्र मोदी की तस्वीर देखी जा सकती है |

आर्काइव लिंक

यह तस्वीर हमें ८ अप्रैल २०१९ को नोर्थईस्ट टुडे द्वारा प्रकाशित खबर में भी मिली | खबर में लिखा गया है कि ‘प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जिसका नाम संकल्प पत्र है, उसमे उल्लेख किया गया है कि यह देश के सुशासन, सुरक्षा और समृद्धि का वादा करता है |’

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमें भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट मिली | ट्वीट इस घोषणा पत्र को प्रकाशित करने के दिन का है | ट्वीट में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भारत की आजादी के ७५ साल के लिए ७५ संकल्प लिये हैं। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा देश को विश्वगुरु के स्थान पर पुनर्स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है। #BJPSankalpPatr2019” | ट्वीट में एक तस्वीर संलग्न है जिसमे हम संकल्प पत्र लोकार्पण की दुसरी तस्वीरें भी देख सकते है |

आर्काइव लिंक

अमित शाह के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हमें एक और ट्वीट मिला जिसके साथ एक लाइव विडियो संलग्न है | विडियो में हम भाजपा नेताओं को लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए संकल्प पत्र जारी करते हुए देख सकते है |

आर्काइव लिंक

खबर में प्रकाशित की गयी तस्वीर की अगर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर के साथ तुलना की जाए तो हमें काफी अंतर साफ़ नज़र आता है | मूल तस्वीर में नरेन्द्र मोदी व अमित शाह ने हाथ में भाजपा का “संकल्प पत्र” पकड़ा है, जिसके कवर पर नरेन्द्र मोदी की तस्वीर देखी जा सकती है | नीचे आप इस तुलना को देख सकते है |

घोषणा पत्र के कवर पर नरेन्द्र मोदी की तस्वीर की जगह अलग अलग शब्दों में ‘चौकीदार चोर है’ यह कांग्रेस का नारा फोटोशोप का इस्तेमाल कर जोड़ा गया है |

निष्कर्ष : तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त तस्वीर को गलत पाया है | तस्वीर में अलग अलग शब्दों में ‘चौकीदार चोर है’ फोटोशोप का इस्तेमाल कर जोडा गया है |

Title:क्या नरेन्द्र मोदी ‘चौकीदार’ लिखा हुआ और अमित शाह ‘चोर है’ लिखा हुआ संकल्प पत्र पकड़े है?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

बांग्लादेश में बुजुर्ग मुस्लिम शख्स से बदसलूकी का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर  वायरल…

एक रोते हुए बुजुर्ग शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर  तेजी से शेयर किया जा…

2 hours ago

पहलगाम आतंकी हमले में पकड़े गए आतंकवादी का नहीं है यह वीडियो, वायरल दावा भ्रामक…

अस्पताल के बेड पर लेटे हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से…

6 hours ago

ये वीडियो सिंधु जल संधि रुकने के बाद पाकिस्तान में हुए  प्रदर्शन का नहीं है..  फेक दावा वायरल….

पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से स्थगित की गई सिंधु जल संधि को…

6 hours ago

पाकिस्तान ने चूड़ियाँ नहीं पहन रखी हैं वाला फारूक अब्दुल्ला का पुराना बयान, पहलगाम में आतंकी हमले से जोड़ कर वायरल…

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़ कर फारूक अब्दुल्ला का ऐसा कोई बयान नहीं…

7 hours ago

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 days ago