False

मथुरा में अंबेडकर जयंती शोभा यात्रा के दौरान मुसलमानों ने नहीं किया था पथराव, दावा भ्रामक..

जाटव समुदाय के लोगों द्वारा निकाले गए अंबेडकर जयंती के जुलूस के खिलाफ ठाकुर समुदाय के लोगों का एक ग्रुप आपत्ति जताते हुए की थी पथराव। एसपी मार्टंड प्रकाश सिंह ने स्पष्ट किया कि पथराव की घटना में शामिल लोगों में से कोई भी मुस्लिम नहीं था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर, उत्तर प्रदेश के मथुरा में जय भीम समर्थकों की शोभा यात्रा में भाग लेने वालों पर पथराव किया। घटना को हिंदू-मुस्लिम के ऐंगल से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में जहां नीले रंग के स्कार्फ में कुछ लोगों को पुलिस के साथ देखे जा सकते हैं। वहीं कुछ लोग चेहरे पर स्कार्फ बांधे छत पर और सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं। इसके अलवा सड़क पर हुए पथराव भी देखे जा सकते हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- अम्बेडकर जयंती पर निकलने वाली शोभा यात्रा को मुस्लिमों ने ईंट पत्थर फेंक कर रोका। जय भीम=मीम एकता के प्रस्तावक अभी कहाँ छुप गए, जो हमारे भाइयों को भ्रमित कर रहे हैं भटका रहे हैं। ईसाई मिशनरियों के इसारे पर देश मे हिंदुओं को टुकड़े करने का ठेका उठाने वाले रावण जैसे क्यों चुप हैं,  मेरे भाइयों कम से कम इतना तो समझ सकते हो, जय भीम जय मीम के प्रस्तावों के बहकावे में आकर भ्रमित होने से बचो। एक ही जगह से ऑपरेट होने वाले एक ही थाली में बिरयानी नोचने वाले Asaduddin Owaisi और ChandraShekhar Azad Ravan  द्वारा फ़ैलाये गए जातिवाद के कुचक्र में मत उलझो सनातनी हो सनातनी की तरह जियो भारत को तोड़ने वाली साजिश और साजिश कर्ता से बचो।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग कीवर्ड से खबर ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें वायरल वीडियो के घटना को लेकर कई खूर प्रकाशित मिले। जिसमें यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित खबरों के मुताबिक घटना 14 अप्रैल 2023 की है। जैत थाना क्षेत्र के तहत मथुरा के भारतीय गांव में अम्बेडकर जयंती शोभा यात्रा के दौरान हुई थी। जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव किया गया था। 

प्रकाशित खबरों में कहीं भी मुस्लिम समुदाय के लोगों का जिक्र नहीं किया गया है.

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जाटव समुदाय के लोगों द्वारा निकाले गए अंबेडकर जयंती के जुलूस के खिलाफ ठाकुर समुदाय के लोगों का एक ग्रुप आपत्ति जता रहा था। 

खबर में एक स्थानीय निवासी ने कहा है कि अंबेडकर जयंती से एक दिन पहले, गांव में सभी समुदायों की एक बैठक आयोजित की गई थी। प्रस्तावित उत्सव पर किसी ने भी आपत्ति नहीं की थी। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद पहली बार गांव में शोभायात्रा निकाली गई। उच्च जाति के लोगों का एक समूह अपने घरों के सामने से शोभायात्रा के गुजरने का विरोध कर रहा था। उन्होंने जातिवादी गालियां दीं और बाद में पथराव शुरू कर दिया। 

इस घटना में नौ ज्ञात और 30-40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ़ जुलूस को रोकने और पथराव करने के आरोप में FIR दर्ज़ की गई थी। सूरजभान (55 साल), हुकुम सिंह (24 साल) और प्रताप सिंह (28 साल) के रूप में पहचाने गए तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया । 

स्पष्टीकरण के लिए हमने मथुरा एसपी मार्टंड प्रकाश सिंह से हमने संपर्क किया, तो उहोंने स्पष्ट किया कि इस पथराव की घटना में शामिल लोगों में से कोई भी मुस्लिम नहीं था। यह घटना भरतीया गांव में हुई थी जो की जैत थाना में पड़ता है और उस गांव में एक भी मुस्लिम घर नहीं है। यह पहली बार था जब गांव में शोभायात्रा निकाली गई। दुसरे जाती के लोगों जैसे की ब्राह्मण और ठाकुर ने इसका विरोध किया था। मौके पर पुलिस पहुंचने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ।  आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा पुरी तरह से गलत है। 

घटना की एफआईआर कॉपी हमें जैत पुलिस स्टोशन से मिली। निम्न में एफआईआर कॉपी देखें। जिसमें गिरफ्तार किए गए आरोपी में कोई भी मुस्लिम समुदाय से नहीं है।

FIR COPY

Jai-Bheem-Rally-Mathura-FIR

जांच में आगे हमें मथुरा पुलिस का एक ट्वीट मिला। जिसके मुताबिक, गांव में हुई इस घटना में कोई पुलिस अधिकारी या नागरिक घायल नहीं हुआ है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। मथुरा में अम्बेडकर जयंती शोभा यात्रा के दौरान पथराव की इस घटना में कोई भी मुसलमान शामिल नहीं थे।

Title:मथुरा में अंबेडकर जयंती शोभा यात्रा के दौरान मुसलमानों ने नहीं किया था पथराव, दावा भ्रामक..

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

17 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago