Missing Context

कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के सड़क पर खुलेआम गोहत्या का दावा फर्जी है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जीप में गाय का शव बंधा हुआ दिख रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय ने सड़क पर खुलेआम गौहत्या की। इस वीडियो में कई पुलिस वालों को घेरे हुए एक भीड़ भी देखी जा सकती है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय द्वारा खुले आम गौ हत्या 

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें Wayanad view (आर्काइव)  नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। वीडियो 17 फरवरी को अपलोड किया गया है। 

वीडियो के कैप्शन में मलयालम में लिखा गया है, जिसका हिंदी अनुवाद है, ‘जब पुलपल्ली में लोगों ने कानून अपने हाथ में ले लिया’ ।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की। परिणाम में हमें वायरल वीडियो एशिया नेट  के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर मिला। 17 फरवरी को अपलोड इस पोस्ट में मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो केरल के वायनाड में हुए एक प्रदर्शन का है। जहां पर गुस्साए लोगों ने मृत गाय को वन विभाग के अधिकारी की जीप पर बांध दिया था। 

https://fb.watch/s7ZTk4YeDd

सर्च के दौरान हमें न्यू इंडियन एक्सप्रेस (आर्काइव)  की भी खबर मिली। 17 फरवरी 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना केरल के वायनाड में जंगली जानवरों के हमलों के विरोध में गुस्साई भीड़ ने गाय के शव को वन विभाग की जीप पर बांध दिया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह गाय एक बाघ के हमले से मर गयी थी।

इसके अलावा इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक जंगल में हुए हमले में वन विभाग के पर्यवेक्षक वीपी पॉल की मौत हो गयी थी। जिसके विरोध में सैकड़ों लोग पुलपल्ली शहर की सड़कों पर उतर आए। जिन्होंने जिले में चल रहे मानव-वन्यजीव संघर्ष के स्थाई समाधान करने की मांग की। 

इस दौरान उग्र भीड़ की तरफ से पुलिस पर पथराव भी किया गया। लेकिन तनाव तब और बढ़ गया, जब भीड़ ने वन विभाग की एक जीप को रोक उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और बाघ द्वारा मारी गई गाय का शव लाकर जीप के बोनट पर बांध दिया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, गाय को जीप पर बांधे प्रदर्शन कर रहे लोगों का ये वायरल वीडियो कर्नाटक का नहीं, बल्कि केरल का है। इसका कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के सड़क पर खुलेआम गौहत्या करने का  दावा फर्जी है। दरअसल केरल में जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने बाघ हमले में मारी गई एक गाय को वन विभाग की जीप पर बांध दिया था।

Title:कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के सड़क पर खुलेआम गोहत्या का दावा फर्जी है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Missing context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago