Social

शिवा गुर्जर हत्याकांड में सांप्रदायिक कारण नहीं; गलत दावे के साथ पोस्ट वायरल

दिल्ली के नारायणा इलाके में हुई शिवा गुर्जर हत्याकांड अब सांप्रदायिक मोड़ लेता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शिवा गुर्जर की हत्या मुस्लिम लड़कों ने की है। यूजर्स मामले को सांप्रदायिक बताकर हिंदुओं को जागरूक होने की बात कह रहे हैं। वायरल पोस्ट में एक न्यूज पेपर ग्राफिक्स के साथ एक फोटो शेयर की जा रही है।

वायरल खबर के साथ यूजर्स ने लिखा है कि मुस्लिम लड़को ने शिवा गुर्जर पर 78 बार चाकू से प्रहार करके मौत के घाट उतारा #justice_for_Shiva_Gurjar कब तक गुर्जर जाट बामण राजपूत यादव करते रहोगे अब समय आ गया है हिंदू बन जाओ क्योंकि आए दिन हिंदू भाइयों की हत्या हो रही है (शब्दशः)

फेसबुक 

पोस्ट यहां पर देखें

अनुसंधान से पता चलता है कि…

कीवर्ड सर्च से हमें शिवा गुर्जर हत्याकांड के बारे में आज तक और इंडिया टुडे की खबरें मिलीं। खबर के मुताबिक, नारायणा थाने के पास एक पान की दुकान पर शिवा नाम के युवक की हत्या कर दी गई। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अपराधियों का नाम धर्मेंद्र राय, सचिन राय और किशोर है।

18 मार्च को शिवा अपने दोस्तों के साथ नारायणा के पास एक पान के दुकान पर गया था। दुकान के पास शिवा की स्कूटी से वकील अहमद को टक्कर लग गई। अहमद पान के दुकान पर काम करता था। टक्कर के बाद कहासुनी हुई और बाद मारपीट शुरु हो गई। 

बाद में दुकान के मालिक धर्मेंद्र राय और उनके बेटे भी बहस में शामिल हो गए। और शिवा की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इस खबर के बारे में दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि हत्या के पीछे कोई सांप्रदायिक कारण नहीं था। घटना से संबंधित आरोपी और मृतक एक ही समुदाय के हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। झूठे दावों के साथ घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है।

हमने नारायणा पुलिस स्टेशन में संपर्क किया। पुलिस सीमा तंवर ने हमें स्पष्ट किया कि यह घटना आपसी मुठभेड़ से हुई है। घटना में कोई सांप्रदायिक मोड़ नहीं है। 

एसएचओ समीर श्रीवास्तव ने हमें स्पष्ट किया कि वायरल खबर में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। 18 मार्च को शिवा गुजर की स्कूटी से एक आरोपी से टकरा गई। जिसके बाद से झगड़ा शुरू हुआ। पहले कहासुनी हुई बाद में मामला मारपीट पर उत्तर आया। मारपीट के दौरान मुख्य आरोपी ने शिवा गुर्जर पर चाकू से हमला किया। घटना में मृतक या आरोपी में से कोई भी नशे में नहीं थे। इस घटना में चार हिंदू समुदाय और एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति शामिल हैं। मुख्य आरोपी और मृतक एक ही समुदाय के हैं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्य आरोपी नाबालिग है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने झूठे दावे के साथ घटना को सांप्रदायिक रंग न देने का अनुरोध किया है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि नारायणा शिवा गुर्जर हत्याकांड में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इस घटना में चार हिंदू समुदाय और एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी हिंदू और नाबालिग है।

Title:शिवा गुर्जर हत्याकांड में सांप्रदायिक कारण नहीं; गलत दावे के साथ पोस्ट वायरल

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago