Categories: FalseSocial

क्या वीडियो में दिख रही गायिका किशोर कुमार की पोती मुक्तिका गांगुली है ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक गायिका को “दीवाना हुआ बादल” गाते हुए देखा जा सकता है | इस वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही गायिका किशोर कुमार की १४ वर्षीय पोती मुक्तिका गांगुली है | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “किशोर कुमार की 14 वर्षीय पोती मुथिका गांगुली (अमित कुमार की पुत्री) अपने दादा की विरासत को आगे बढ़ाती है |”

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने उपरोक्त वीडियो को यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने से किया, जिसके परिणाम से हमें ३० जुलाई २०२० को एक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध समदृश्य वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “अनन्य सबनीस- दीवाना हुआ बदल” |

तद्पश्चात हमने फेसबुक पर अनन्य सबनीस के प्रोफाइल को ढूँढा जिसके परिणाम से हमें पता चला कि वह एक पेशेवर स्टेज आर्टिस्ट है | इस वीडियो को अनन्य के माँ, मनीषा सबनीस के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है और इसे ४ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है |

फैक्ट क्रेसेंडो ने अनन्य सबनीस के माँ, मनीषा सबनीस से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि “अनन्य मुंबई स्थित १४ वर्षीय बच्ची है जो गोल्डन ग्रेअट्स नाम से म्यूजिकल ग्रुप की गायिका है | वे अभी उषा टिमोथी जी से प्लेबैक सिंगिंग सीख रही है और अभी ९ वी कक्षा में पढ़ रही है |”

फैक्ट क्रेसेंडो ने उषा टिमोथी से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि “अनन्या सबनीस मेरी छात्रा है | वह एक महाराष्ट्रियन लड़की है और किशोर कुमार के साथ उसका कोई संबंध नहीं है |”

इससे हम स्पष्ट हो गए है कि वीडियो में दिख रही लड़की किशोर कुमार की पोती नही है बल्कि मुंबई स्थित गायिका है |

इसके पश्चात हमने किशोर कुमार की पोती मुक्तिका गांगुली को ढूँढा, परिणाम से हमें गायिका मुक्तिका गांगुली के पहले गाने की एल्बम लांच का विडियो मिला | यह एल्बम २०१५ का है और इस एल्बम का नाम “बाबा मेरे” है |

नीचे बाबा मेरे एल्बम का टीज़र देखा जा  सकता है |

इसके पश्चात हमने किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार का फेसबुक अकाउंट देखा जहाँ हमें उनकी बेटी मुक्तिका गांगुली के तस्वीरें मिली | यह तस्वीर ३१ दिसंबर २०१८ को अमित कुमार द्वारा प्रकाशित की गयी थी, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “सुप्रभात मेरे दोस्तों, हमारी बेटी “मुक्तिका आज १३ साल पूरे हुए आप सभी के आशीर्वाद की ज़रूरत है और अग्रिम में एक नया साल मुबारक हो” | 

नीचे आप किशोर कुमार के पोती, मुक्तिका गांगुली और मुंबई स्थित १४ वर्षीय गायिका अनन्य सबनीस की तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते है | पिछले साल (२०१९) को एक दूसरी गायिका के वीडियो को किशोर कुमार के पोती के नाम से फैलाया गया था जिसे फैक्ट क्रेसेंडो ने फैक्ट चेक किया था |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो किशोर कुमार के पोती, मुक्तिका गांगुली का नहीं है बल्कि मुंबई स्थित गायिका अनन्य सबनीस का है |

Title:क्या वीडियो में दिख रही गायिका किशोर कुमार की पोती मुक्तिका गांगुली है ?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

1 day ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

2 days ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

3 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

3 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

4 days ago