जीत की खुशी में सभी देशवासियों को मोदी सरकार द्वारा 3000 रूपये तक का मुफ्त रिचार्ज का दावा झूठा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। जिसमें सभी देश वासियों को 3000 रूपये तक का फ्री रिचार्ज देने की जानकारी दी जा रही है। वीडियो में सबसे पहले पीएम मोदी के क्लिप को दर्शाया जा रहा है, इसमें वो हाथ जोड़ते हुए अभिवादन स्वीकार करते हैं। फिर इसके बाद एक ऑडियो सुनाई देता है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि मोदी सरकार की जीत की खुशी में सभी देशवासियों को 3000 का रिचार्ज मुफ्त में दिया जा रहा है। जिसके लिए आपके पास जिओ, एयरटेल और वोडाफोन का सिम होना चाहिए। इसके लिए बाजार तक की साईट पर जा कर आप फ्री रिचार्ज वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करें। फिर इसके बाद अपने मोबाइल नंबर, सिम की कंपनी और अमाउंट को ऐड करें। ऐसा करने से 2 मिनट में आपका नंबर रिचार्ज हो जायेगा। अब यूज़र्स वीडियो को सच मानते हुए वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा कर रहे हैं…
जीत की ख़ुशी में बड़ा एलान , फ्री रिचार्ज
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में बीजेपी के घोषणा पत्र को देखने से की, इसमें हमें ऐसा कहीं भी नहीं दिखा कि मोदी सरकार बनने के बाद जिओ, वोडाफोन और एयरटेल के सीम उपयोगकर्ताओं के नंबर पर 3000 हजार तक का मोबाइल रिचार्ज फ्री दिया जायेगा।
इसके बाद हमने केंद्र सरकार के वेबसाइट पर भी यह चेक किया क्या वाकई में ऐसी में इस प्रकार का कोई स्कीम लाया गया है। लेकिन हमें वहां भी कोई जानकारी नहीं मिली। हमने प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो PIB के आधिकारिक वेबसाइट को भी स्कैन किया। लेकिन हमें वहां पर भी ऐसी कोई जानकरी प्राप्त नहीं हुई। इससे हम इतना तो समझ गए थें कि पोस्ट में मोदी सरकार द्वारा 3000 रूपये तक का मोबाइल रिचार्ज देने का दावा झूठा है।
हमारी पड़ताल में पीआईबी के एक्स अकाउंट को स्कैन करते हुए यह भी पाया गया कि इसी विषय पर 8 जून 2024 को एक पोस्ट किया गया था। पोस्ट में इन्हीं प्रकार के स्कैम से सावधान रहने तथा फेक रिचार्ज संबंधी जानकारी साझा की गई थी।
चूंकि वीडियो में जिओ, वोडाफोन और एयरटेल के सीम पर फ्री रिचार्ज के बारे में बोला जा रहा है। इसलिए हमने इनके आधिकारिक साइटों पर जा कर मौजूदा रिचार्ज के लिए मौजूदा प्लान्स को चेक किया। हम यहां भी ऐसे किसी भी नतीजे पर नहीं पहुचें जो वायरल दावे की पुष्टि करता हो।
इस प्रकार फैक्ट क्रेसेंडो अपनी पड़ताल में वायरल दावे का खंडन करते हुए उसे भ्रामक साबित करता है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि मोदी सरकार की जीत की खुशी में 3000 रूपये के फ्री मोबाइल रिचार्ज का दावा झूठा है। हमारे द्वारा किये गए पड़ताल के आधार पर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आती।
Title:क्या जीत की खुशी में मोदी सरकार 3000 रु तक का फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रही है, यहां जाने सच्चाई….
Written By: Priyanka SinhaResult: False
उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…
लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…
अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले के विरोध में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन का नहीं, बल्कि…
सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…
अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…
इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…