Social

गुजरात में गरबा खेल रही महिलाओं पर पथराव के आरोपी युवकों की पिटाई का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

अभी हाल में देशभर में नवरात्रि की धूम देखी गई, जिसमें पिछले कुछ समय से कई जगहों पर गैर हिन्दुओं के गरबा कार्यक्रम में आने पर प्रतिबंध जैसे विवाद सामने आए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से एक शख्स को खंभे में बांधकर कुछ लोग सब के सामने पीट रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गुजरात में गरबा खेल रही महिलाओं पर मस्जिद से पथराव करने वाले युवकों की पुलिस ने खंभे से बांधकर पिटाई की।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ये गुजरात में खेड़ा नाम की जगह है. गरबा नृत्य कर रही महिलाओं के एक समूह पर मस्जिद से पथराव किया गया, जिसमें कुछ महिलाएं घायल हो गईं। इस घटना पर प्रतिक्रिया करते हुए, पुलिस ने उपद्रवियों को *शरिया कानून के अनुसार* वही सलूक दिया जो सऊदी अरब में दिया जाता है।

फेसबुक । आर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में वायरल वीडियो का मूल वीडियो हमें जनसत्ता की वेबसाइट पर दिखाई दिया। रिपोर्ट को 5 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित किया गया था। जिसके अनुसार, खेड़ा जिले के उधेला गांव में गरबा कर रहे लोगों पर करीब 150 लोगों की भीड़ ने पथराव किया था। शिकायत मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और कार्रवाई करते हुए 43 लोगों की पहचान की।

इस रिपोर्ट से यह हमें इतना तो स्पष्ट हुआ कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।

फिर मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमारे द्वारा आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट इंडिया टुडे के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। इसे 4 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर 2022 की रात खेड़ा के उंधेला गांव में नवरात्रि के दौरान गरबा समारोह में पथराव की घटना सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने इस कार्यक्रम में कथित तौर पर पथराव करने के आरोप में नौ लोगों को हिरासत में लिया और मंगलवार 4 अक्टूबर 2024 को उन्हें ग्रामीणों के सामने पेश किया। इस दौरान पुलिस ने एक के बाद एक नौ लोगों को बुलाया और उन्हें सबके सामने खंभे से बांधकर पीटा। तब वहां मौजूद ग्रामीणों ने “गुजरात पुलिस जिंदाबाद” के नारे भी लगाये।

हमने देखा कि यह खबर एनडीटीवीद हिन्दू और वायर द्वारा भी अक्टूबर 2022 में प्रकाशित की गई थी। रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है कि वायरल क्लिप दो वर्ष पुरानी है। प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि, गुजरात पुलिस के आला अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से लोगों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिये थे।

निष्कर्ष- इस सारी जानकारी से यह स्पष्ट है कि, गुजरात में गरबा कार्यक्रम पर पथराव की घटना के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की पिटाई का दो साल पुराना वीडियो, हाल की घटना के रूप में शेयर किया जा रहा है।

Title:गुजरात में गरबा खेल रही महिलाओं पर पथराव के आरोपी युवकों की पिटाई का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

34 minutes ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

23 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago