Misleading

बांग्लादेश में कपड़ा मजदूरों द्वारा आर्मी और पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ का वीडियो पश्चिम बंगाल के दावे से वायरल…

बंगाल में मुसलमानों द्वारा सेना के वाहनों पर हमले का दावा फेक है, यह बांग्लादेश का वीडियो है। 

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सड़क पर अफरातफरी मची हुई दिखाई दे रही है। इस बीच बुर्का पहने हुए महिलाएं और पुरुष भागते दिखाई देते हैं। इस दौरान कुछ लोग एक जीप को तोड़ रहे हैं साथ ही वहीं खड़े एक ट्रक में से सामान भी निकालते हुए दिख रहा है। वहीं वर्दी पहने हुए कुछ लोग बंदूक लिए हुए नज़र आते हैं। यूज़र द्वारा ये वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये पश्चिम बंगाल का वीडियो है, जहां पर मुसलमानों ने सेना के वाहनों पर हमला कर उसे लूटने की कोशिश की।वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…

पश्चिमी #बंगाल में जिहादियों के द्वारा आर्मी के वाहन को लूटने की कोशिश, क्या इनका अन्त नजदीक है?

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसे ध्यान से देखा। इसमें हमें एक जगह पर एक बोर्ड दिखाई दिया। उस बोर्ड पर “Dutch Bangla Bank Limited, Ibrahimpur” लिखा हुआ दिखाई दिया। 

इस नाम को हमने गूगल पर ढूंढा तो हमें पता चला कि ये जगह बांग्लादेश की राजधानी ढाका में है। 

गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू में इस लोकेशन को देखा जा सकता है, जिससे पता चलता है कि यह बांग्लादेश में है।

हमारे द्वारा स्ट्रीट व्यू और वायरल वीडियो में दिख रही जगहों की तुलना करने से भी यह स्पष्ट होता है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल से नहीं, बल्कि बांग्लादेश से ही है।

इसके बाद हमारे द्वारा और खोज करने पर हमें इस मामले से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स मिली। 31 अक्टूबर, 2024 को प्रकाशित बांग्लादेशी मीडिया जमुना टीवी के अनुसार ढाका के कोचूखेत इलाके में प्रदर्शन कर रहे कपड़ा श्रमिकों ने आर्मी और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी थी। वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य देखे जा सकते हैं। दिखाई देता है कि रिपोर्ट में जीप पलटी हुई है और उसमें आग लगी हुई है।

एक अन्य बांग्लादेशी न्यूज़ के हवाले से भी इस बारे में खबर प्रकाशित की है। जिसके अनुसार ढाका की कई कपड़ा फैक्ट्रियों के मजदूर अपने एरियर की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें आर्मी और पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। खबर के अनुसार इस झड़प में दो लोगों को गोली भी लगी थी। 

इसलिए यह स्पष्ट होता है कि बांग्लादेश में घटी घटना के वीडियो को बंगाल में मुस्लिमों के सेना के वाहन पर हमले के भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है। यह बांग्लादेश का वीडियो का है जब मीरपुर में कपड़ा मजदूरों ने प्रदर्शन के दौरान सेना और पुलिस के वाहनों में आग लगा दी थी। उसी वीडियो को बंगाल में मुसलमानों द्वारा सेना पर हमले का बता कर फर्जी दावा किया गया है।

Title:बांग्लादेश में कपड़ा मजदूरों द्वारा आर्मी और पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ का वीडियो पश्चिम बंगाल के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Misleading

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

9 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

10 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

1 day ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago