
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘फोनपे’ (PhonePe) कंपनी अपने यूजर्स को 4390 रुपये तक का फ्री कैशबैक दे रही है।
पोस्ट में एक लिंक दिया गया है और कहा गया है कि उस पर क्लिक करके कूपन स्क्रैच करें और इनाम पा लें। कई लोग बिना जांचे इसे शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट क्रेसेंडो ने इस दावे की जांच की और पाया कि यह दावा गलत है।
क्या है दावा?
वायरल पोस्ट में दिखाई गई तस्वीर को ‘फोनपे’ का ऑफर बताने की कोशिश की गई है। इसमें वही बैंगनी रंग का थीम और लोगो आइकन इस्तेमाल किया गया है, जैसा ‘फोनपे’ के असली डिज़ाइन में होता है। तस्वीर के बीच में लिखा है कि आपको ‘फोनपे’ की तरफ से 4390 रुपये का फ्री कैशबैक मिला है। नीचे “Get Offer” का बटन भी दिखाया गया है।
वीडियो में कहा जाता है कि सभी ‘फोनपे’ यूजर्स को 4390 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है और इसे तुरंत क्लेम करें।

फैक्ट-चेक
पहली नजर में यह डिजाइन ‘फोनपे’ जैसा दिखता है, लेकिन असली ‘फोनपे’ ग्राफिक्स की क्वालिटी, भाषा और लेआउट इससे बिल्कुल मेल नहीं खाते। अगर ‘फोनपे’ ने सच में ऐसा कोई बड़ा ऑफर दिया होता, तो इसकी जानकारी उनके आधिकारिक चैनलों पर जरूर होती। लेकिन हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
हमने ‘फोनपे’ की आधिकारिक वेबसाइट और उनके फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब और लिंक्डइन अकाउंट चेक किए, लेकिन कहीं भी इस तरह के किसी ऑफर का जिक्र नहीं मिला।
वायरल पोस्ट में एक लिंक भी दिया गया है (https://pardhaanoffers.info)। यह लिंक किसी भी असली ‘फोनपे’ पेज पर नहीं ले जाता। यह एक नकली वेबसाइट है।
‘फोनपे’ पहले भी कई बार साफ कर चुका है कि धोखेबाज नकली कैशबैक और इनाम ऑफर के नाम पर लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं। वे ‘फोनपे’ का नाम और लोगो कॉपी करके ऐसे पोस्ट बनाते हैं ताकि लोग उन्हें असली समझ लें। कंपनी की ब्लॉग पोस्ट में भी लिखा है कि कुछ लोग नकली लिंक और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आपको इनाम देने का झांसा देते हैं और ये पेज ‘फोनपे’ की असली साइट जैसे दिखाए जाते हैं।
कंपनी ने यह भी बताया है कि कुछ धोखेबाज कॉल करके भी लोगों को फर्जी पेमेंट लिंक स्वीकार करने के लिए कहते हैं, ताकि वे पैसे निकाल सकें।
यह स्कैम कैसे काम करता है?
जब आप ऐसी किसी वेबसाइट को खोलते हैं, तो स्क्रीन पर लिखा आता है कि अपने खाते में पैसे पाने के लिए कूपन को स्क्रैच करें। स्क्रैच करने के बाद साइट आपको ‘फोनपे’ ऐप खोलने के लिए कहती है। जैसे ही आप ऐप खोलते हैं, आपको सीधा एक पेमेंट पेज पर भेज दिया जाता है।
उस पेज पर लिखा होता है कि हरे बटन पर क्लिक करें और पैसा अपने बैंक खाते में लें। लेकिन असल में यह हरा बटन “Pay” का बटन होता है, जिस पर क्लिक करने से आप पैसे भेजते हैं, लेते नहीं। जैसे ही आप क्लिक करते हैं, ऐप आपका UPI PIN मांगता है। इस तरह वेबसाइट आपको झांसा देकर आपसे ही पैसे निकलवा लेती है।
‘फोनपे’ में कैसे कैशबैक मिलता है?
‘फोनपे’ में कैशबैक सीधे आपके Wallet में आता है। किसी लिंक को खोलने, किसी फॉर्म को भरने या किसी कॉल को रिस्पॉन्ड करने की जरूरत नहीं होती। ‘फोनपे’ कभी भी फोन कॉल, मैसेज या बाहरी वेबसाइट पर कैशबैक क्लेम करने के लिए नहीं कहता।
कैशबैक पाने के लिए UPI PIN डालने की भी जरूरत नहीं होती। PIN केवल पैसे भेजने के लिए डाला जाता है, पाने के लिए नहीं। अगर कोई आपको PIN डालने के लिए कहता है, तो तुरंत रुक जाएं और इस घटना की शिकायत support.phonepe.com पर करें।
निष्कर्ष
फ्री कैशबैक का वायरल दावा पूरी तरह झूठा है। वायरल पोस्ट में दिया गया लिंक ‘फोनपे’ से जुड़ा नहीं है। यह एक ऑनलाइन स्कैम है जिसका मकसद लोगों से पैसे ठगना है। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही दूसरों को भेजें। सावधानी ही आपके पैसे और आपकी जानकारी की सुरक्षा है।
Title:फोनपे कैशबैक का दावा झूठा, फर्जी लिंक और नकली ऑफर से सावधान
Fact Check By: Agastya DeokarResult: False


