वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा हेलीकाप्टर शॉट्स तुर्की के रिपब्लिक डे पर आयोजित मिलिट्री परेड का है।

सोशल मीडिया पर बेहद ही कम सेकंड का एक वीडियो वायरल है जिसमें एक हेलीकाप्टर उड़ता दिखाई दे रहा है। जिसके नीचे लाल रंग का किसी देश का झंडा लगा दिखाई दे रहा है। इस दृश्य में हेलीकाप्टर से कुछ लटका भी दिख रहा है। यूज़र ने वीडियो को साझा करते हुए दावा किया है कि इस हेलीकाप्टर से फिलिस्तीन के ऊपर परफ्यूम की बारिश की गई है।

वहीं कैप्शन में लिखा गया है कि “हेलीकाप्टर से हुई फिलिस्तीन पर परफ्यूम की बारिश

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की खोज के लिए वीडियो को बड़े ध्यान से देखा। ऐसा प्रतीत हुआ कि हेलीकाप्टर के नीचे लगा लाल रंग का झंडा किसी देश का है।

जिसके बाद हमने इस बारे में पता लगाया। परिणाम से हमें वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा झंडा तुर्की का है ऐसा मिला।

इससे ये तो स्पष्ट हुआ कि वीडियो फिलिस्तीन से नहीं है। हमने जाँच में आगे बढ़ते हुए वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से मिलती हुई तस्वीर गेट्टी इमेजेज की साइट पर दिखाई दी। जिसके साथ कैप्शन में लिखा था कि इंस्ताबुल में तुर्की का 98वां रिपब्लिक दिवस अक्टूबर 29, 2021।

एक अन्य वेबसाइट पर भी हमें वीडियो से मिलती हुई तस्वीर दिखाई दी। जिसको देख कर पता चलता है कि इंस्ताबुल में रिपब्लिक डे के मौके पर तुर्की का झंडा लहराते हुए विशेष अभियान पुलिस हेलीकॉप्टर शो का आयोजन हुआ था।

एपी न्यूज़ की तरफ से यूट्यूब चैनल पर दो हफ्ते पहले अपलोडेड एक वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते हुए वीडियो को हमने देखा। जिसकी जानकारी के अनुसार तुर्की ने धर्मनिरपेक्ष गणराज्य के रूप में 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सैन्य परेड आयोजित की थी। वीडियो के अंत से कुछ सेकंड पहले हम उस दृश्य को देख सकते हैं।

अपनी खोज में हमने इंस्टाग्राम यूज़र और फेसबुक यूज़र की तरफ से वायरल वीडियो को तुर्की रिपब्लिक डे के कैप्शन के साथ ही साझा किया हुआ देखा।

https://www.instagram.com/reel/Cy_bsZvs4Fm/?utm_source=ig_web_copy_link

इसलिए ये साफ़ होता है की वीडियो का फिलिस्तीन से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो हेलीकाप्टर द्वारा फिलिस्तीन पर परफ्यूम की बारिश का दावा गलत है। असल में वीडियो तुर्की के रिपब्लिक डे पर आयोजित एक परेड का है।

Avatar

Title:क्या फिलिस्तीन के ऊपर हुई हेलिकॉप्टर से परफ्यूम की बारिश?

Written By: Priyanka Sinha

Result: False