इस वीडियो में दिख रही महिला हिंदु है जो एक मानसिक रोगी है। जिसकी पुष्टि संभाजीनगर पुलिस ने की है।
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला बुर्खा पहन कर भगवान राम के पोस्टर पर अंडे फेंक रही है। जो बाद में इस हरकत को अंजाम देने के अपनी गाड़ी में बैठकर चली जाती है। यूज़र ने वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया है की यह महिला एक मुस्लिम है। और ये घटना महाराष्ट्र के संभाजीनगर (औरंगाबाद) की है।
ऐसे में वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “कहां से भरा जा रहा है इतना जहर? बुर्काधारी महिला को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों? सड़क पर स्कूटी खड़ी की और फिर प्रभु श्रीराम की तस्वीर पर अंडे फेंके। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर की है घटना।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहले हमने ये पता किया कि महाराष्ट्र के संभाजीनगर में श्रीराम का पोस्टर कहा लगा हुआ है। हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया, हमें जीयो लोकेशन के माध्यम से पता चला कि यह पोस्टर संभाजीनगर में स्थित उस्मानपुरा के श्रीराम चौक पर लगाया गया है। जिसे आप नीचे देख सकते है।
इसके बाद हमने उस्मानपुरा की ए.सी.पी गीता बगावड़े से संपर्क किया। जिन्होंने हमें बताया कि “वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। उन्होंने बताया इसमें दिख रही महिला हिंदु है। जिसका नाम शिल्पा विशाल उदवंत है और वह पोस्ट ऑफिस में काम करती है। वह कुछ समय से काफी परेशान है और इसलिये उसका मानसिक स्वास्थ ठीक नहीं है। वह भगवान की बहुत पूजा- अर्चना करती थी परंतु ज़िंदगी में काफी परेशानी के चलते वह भगवान से नाराज़ थी। इसलिये उसने ऐसी हरकत की। वह ऐसा और तीन जगह कर चुकी है। उसको गिरफ्तार कर लिया गया था परंतु जाँच के दौरान जब पता चला कि वह मानसिक रूप से बिमार है तो उसकी कोर्ट से बेल हो गयी।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। जो महिला श्रीराम के पोस्टर पर अंडे फेंक रही है वह हिन्दु है और मानसिक रूप से बिमार है।
Title:मानसिक रूप से बिमार महिला द्वारा श्रीराम के अपमान करने का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…