Political

अरविंद केजरीवाल के थप्पड़ कांड पर मनोज तिवारी का 6 साल पुराना बयान, रेखा गुप्ता पर हुए हालिया हमले से जोड़ कर वायरल…

मनोज तिवारी का दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को स्क्रिप्टेड बताने का दावा फेक है, वायरल वीडियो अरविन्द केजरीवाल पर 6 साल पहले हुए हमले के समय का है।   

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। लेकिन इस मामले से जोड़ते हुए कई असत्यापित वीडियो और पोस्ट भ्रामक दावे से शेयर किये जा रहे हैं। इसी से जोड़ते हुए एक और वीडियो में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिमसें वह थप्पड़ कांड को स्क्रिप्टेड होने की आशंका जता रहे हैं। यूज़र्स यह शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद मनोज तिवारी ने घटना को स्क्रिप्टेड होने वाला बयान दिया है। यूज़र ने वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया है…

दिल्ली CM रेखा गुप्ता को थप्पड़ लगने के बाद उसी के पार्टी के सांसद मनोज तिवारी जी का बयानकहीं थप्पड़ मरवाना इनका खुद का बनाया हुआ स्क्रिप्ट तो नहीं है क्योंकि जब चुनाव नजदीक आता है तब ही उसे थप्पड़ मारने वाले कहां से जाते है।

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जाँच की शुरुआत में मनोज तिवारी के इस वायरल वीडियो के विषय में गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें 4 मई 2019 को एबीपी लाइव के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट शेयर किया हुआ मिला, जिसमें मनोज तिवारी के वायरल वीडियो वाले बयान मजूद थें। वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था। इससे गुस्साए लोगों ने आरोपी सुरेश की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “मुझे शक है कि कहीं यह थप्पड़ मरवाना उनकी खुद की स्क्रिप्ट तो नहीं है।“

इसके बाद हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 4 मई 2019 को इससे संबंधित वीडियो न्यूज अपलोड की हुई मिली। इसमें मनोज तिवारी इस घटना की निंदा करने के साथ ही इसके स्क्रिप्टेड होने की आशंका जता रहे थें।

और पड़ताल करने पर हमें 20 अगस्त को सांसद मनोज तिवारी के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया हुआ मिला, जिसमें उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले की निंदा कर रहे थें। साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थें।

इसलिए साफ़ होता है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के वीडियो से जोड़ते हुए मनोज तिवारी का वायरल बयान असंबंधित है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि मनोज तिवारी जिस थप्पड़ कांड की घटना को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं, वो 6 साल पहले दिल्ली के तत्कालीन सीएम रहे अरविंद केजरीवाल थप्पड़ कांड से जुड़ा है। इसका अभी मुखयमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले से कोई संबंध नहीं है। वायरल दावा भ्रामक है।

Title:अरविंद केजरीवाल के थप्पड़ कांड पर मनोज तिवारी का 6 साल पुराना बयान, रेखा गुप्ता पर हुए हालिया हमले से जोड़ कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

मनीषा डेथ केस में प्रदर्शन से जोड़ कर 2 महीने पहले हुए एक हादसे का वीडियो, भ्रामक दावे से वायरल….

वायरल वीडियो का मनीषा केस से कोई संबंध नहीं है, यह लोहारू के एसडीएम मनोज…

7 hours ago

एक पुरानी किडनैपिंग का वीडियो भारत की हालिया घटना के रूप में भ्रामक दावे से वायरल…

इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में हुए एक पुराने अपहरण के वीडियो को गलत तरीके से…

7 hours ago

तेजस्वी यादव का पुराना वीडियो एडिट करके वोटर अधिकार यात्रा से जोड़कर वायरल…

आगामी बिहार चुनाव से पहले, कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’…

20 hours ago

कंगना रनौत ने ‘वोट चोरी’ को लेकर चुनाव आयोग पर नहीं किया  हमला, एडिटेड है वायरल वीडियो…

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर…

20 hours ago

ओडिशा के रथ यात्रा रैली का वीडियो बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का बताकर वायरल…

17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने…

2 days ago

देहरादून का बताया जा रहा सड़क किनारे शेर का वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है।

सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के…

2 days ago