मनोज तिवारी का दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले को स्क्रिप्टेड बताने का दावा फेक है, वायरल वीडियो अरविन्द केजरीवाल पर 6 साल पहले हुए हमले के समय का है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। लेकिन इस मामले से जोड़ते हुए कई असत्यापित वीडियो और पोस्ट भ्रामक दावे से शेयर किये जा रहे हैं। इसी से जोड़ते हुए एक और वीडियो में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिमसें वह थप्पड़ कांड को स्क्रिप्टेड होने की आशंका जता रहे हैं। यूज़र्स यह शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद मनोज तिवारी ने घटना को स्क्रिप्टेड होने वाला बयान दिया है। यूज़र ने वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया है…
दिल्ली CM रेखा गुप्ता को थप्पड़ लगने के बाद उसी के पार्टी के सांसद मनोज तिवारी जी का बयान…कहीं थप्पड़ मरवाना इनका खुद का बनाया हुआ स्क्रिप्ट तो नहीं है क्योंकि जब चुनाव नजदीक आता है तब ही उसे थप्पड़ मारने वाले कहां से आ जाते है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जाँच की शुरुआत में मनोज तिवारी के इस वायरल वीडियो के विषय में गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें 4 मई 2019 को एबीपी लाइव के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट शेयर किया हुआ मिला, जिसमें मनोज तिवारी के वायरल वीडियो वाले बयान मजूद थें। वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था। इससे गुस्साए लोगों ने आरोपी सुरेश की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “मुझे शक है कि कहीं यह थप्पड़ मरवाना उनकी खुद की स्क्रिप्ट तो नहीं है।“
इसके बाद हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 4 मई 2019 को इससे संबंधित वीडियो न्यूज अपलोड की हुई मिली। इसमें मनोज तिवारी इस घटना की निंदा करने के साथ ही इसके स्क्रिप्टेड होने की आशंका जता रहे थें।
और पड़ताल करने पर हमें 20 अगस्त को सांसद मनोज तिवारी के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया हुआ मिला, जिसमें उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले की निंदा कर रहे थें। साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थें।
इसलिए साफ़ होता है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के वीडियो से जोड़ते हुए मनोज तिवारी का वायरल बयान असंबंधित है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि मनोज तिवारी जिस थप्पड़ कांड की घटना को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं, वो 6 साल पहले दिल्ली के तत्कालीन सीएम रहे अरविंद केजरीवाल थप्पड़ कांड से जुड़ा है। इसका अभी मुखयमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले से कोई संबंध नहीं है। वायरल दावा भ्रामक है।
Title:अरविंद केजरीवाल के थप्पड़ कांड पर मनोज तिवारी का 6 साल पुराना बयान, रेखा गुप्ता पर हुए हालिया हमले से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
वायरल वीडियो का मनीषा केस से कोई संबंध नहीं है, यह लोहारू के एसडीएम मनोज…
इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में हुए एक पुराने अपहरण के वीडियो को गलत तरीके से…
आगामी बिहार चुनाव से पहले, कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’…
मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर…
17 अगस्त 2025 को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने…
सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के…