
वर्तमान में उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुये एक जघन्य अपराध जिसमें एक १९ वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे बुरी तरह से ज़ख्मी किया गया था, व कुछ दिनों के पश्चात उपचार के दौरान इस बालिका ने दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में अंतीं सांस ली थी, इस घटना के उजागर होने के बाद से ही पूरे भारतवर्ष में इस बच्ची को न्याय दिलाने व इस घटना से जुड़े अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग को लेकर आवाज़ उठाई जा रही थी, घटना हाथरस ग्रामीण से है जहाँ इस १९ वर्षीय बच्ची को ४ व्यक्तियों द्वारा खेतों में ले जा कर इस घटना को अंजाम दिया गया |
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों को वायरल करते दावा किया जा रहा है कि लाल रंग में चिन्हित किये गये व्यक्ति हाथरस कांड के आरोपी संदीप के पिता है जिन्हें मोदी जी और योगी के साथ तस्वीरें में देखा जा सकता है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
तस्वीरें प्रयागराज से भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी की हैं, इनका हाथरस प्रकरण से कोई जुड़ाव नहीं है, इनके पिता द्वारा ये स्पष्ट किया गया है की इनके दो बच्चे हैं जिनकी आयु १३ व ६ साल की है|श्याम प्रकाश द्विवेदी प्रयागराज पुलिस द्वारा एक अन्य सामूहिक बलात्कार के मामले में वांछित थे और पिछले कई दिनों से फरार थे, प्रयागराज पुलिस द्वारा इन्हें आज दिनांक ३/१०/२०२० को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है| |
उपरोक्त दावे की पड़ताल हमने गूगल पर हाथरस कांड के आरोपियों के बारे में ढूँढने से की, जिसके परिणाम से हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिले जिसके अनुसार इस घटना को अंजाम देने वाले ४ आरोपियों के नाम है,
- संदीप
- रामू
- लवकुश
- रवि
इन आरोपियों की तस्वीर और उन्हें बारें में जानकारी को आप नीचे आज तक द्वारा प्रकाशित न्यूज़ बुलेटिन में देख सकते है |
हाथरस पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जिलाधिकारी हाथरस व पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना का विवरण देते हुये सुन सकते है |
द वायर द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार हाथरस में बच्ची के साथ हुए बर्बरता से संबंधित चारों आरोपी ठाकुर परिवार से है, जो उच्च जाति के है |
हालाँकि ये सारी न्यूज़ रिपोर्ट्स इस और संकेत करती हैं कि आरोपी ठाकुर जाती से हैं, परन्तु स्पष्ट रूप से ये सिद्ध नहीं होता है कि क्या वाकई में भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी का सम्बन्ध इन आरोपियों में से किसी से है, खासतौर पर आरोपी संदीप क्या इनका पुत्र है..
इस बात की पुष्टि करने के लिए हमने हाथरस के नए एस.पी विनीत जैसवाल से संपर्क किया, उनके द्वारा हमें ये स्पष्ट किया गया कि इस प्रकरण से जुड़े सारे आरोपी हाथरस के की स्थानीय निवासी हैं, आरोपियों में से किसी के भी पिता का नाम श्याम प्रकाश द्विवेदी नहीं है, और ना ही कोई आरोपी किसी भाजपा नेता का पुत्र है, सोशल मंचो पर इस प्रकरण को किसी नेता के बेटे से जोड़ना सरासर गलत है, चारों आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है|
उनके द्वारा हमें इस प्रकरण से जुड़े थाना हाजा में पंजीकृत मामले की एक छायाप्रति भेजी गई जिसमें साफ तौर पर आरोपी संदीप के पिता का नाम सुनील उर्फ़ गुड्डू है|
चूंकि भाजपा दिग्गजों के साथ फोटो में दिख रहा एक व्यक्ति को इस मामले से जोड़ा जा रहा था, जो कि गलत सिद्ध हुआ पर फिर भी ये जानना जरूरी है कि तस्वीर में दिखने वाला व्यक्ति कौन है|
दावे में इस्तेमाल व्यक्ति की तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह तस्वीर श्याम प्रकाश द्विवेदी के ट्विटर अकाउंट पर उपलब्ध मिली |
यह तस्वीरें श्याम प्रकाश द्विवेदी के फेसबुक के प्रोफाइल पर भी उपलब्ध हैं | हमें इसी नाम से एक दुसरे पेज पर श्याम प्रकाश द्विवेदी के साथ अपलोड किए गए अन्य भाजपा नेताओं के तस्वीरें भी मिली |
कौन है श्याम प्रकाश द्विवेदी
श्याम प्रकाश द्विवेदी के ट्विटर और फेसबुक पर दिए गये विवरण के अनुसार, श्याम प्रकाश द्विवेदी यूपी के प्रयागराज के एक वरिष्ठ भाजपा नेता हैं और काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष है | गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें श्याम प्रकाश द्विवेदी के बारे में कई मीडिया रिपोर्टस प्राप्त हुये | ज़ी न्यूज़ और डीएनए द्वारा १६ सितंबर २०२० को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, श्याम प्रकाश द्विवेदी २०१९ के सामूहिक बलात्कार मामले में एक आरोपी है | प्रयागराज पुलिस ने उसके खिलाफ १६ सितंबर २०२० को मामला दर्ज किया था | रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि श्याम प्रकाश द्विवेदी भाजपा युवा मोर्चा की काशी इकाई के उपाध्यक्ष हैं |
तद्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने प्रयागराज के भाजपा अध्यक्ष अश्वनी दुबे से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि “वायरल हो रही तस्वीर भा.ज.पा के नेता श्याम प्रकाश द्वीवेदी की है | श्याम प्रकाश द्वीवेदी के पिता राम रक्षा द्वीवेदी, जो प्रयागराज के पूर्व जिल्हाध्यक्ष थे मैं उन्हें अच्छे से जानता हूँ जिसके कारण मैं श्याम प्रकाश द्वीवेदी को भी जानता हूँ | उनका हाथरस केस से कोई संबन्ध नहीं है |”
गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें यह भी पता चला कि श्याम प्रकाश द्विवेदी २०१६ में भी अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की जीभ काटने वाले को १ करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा के बाद सुर्खियां में थे |
हालांकि इस बयान के बाद श्याम प्रकाश द्विवेदी को भाजपा से निलंबित कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया गया था जैसा की मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया है | पत्रिका द्वारा प्रकाशित खबर में हम श्याम प्रकाश द्विवेदी की तस्वीर को देख सकते है | खबर में दिखाया व्यक्ति और वायरल तस्वीर में दिखाई गयी व्यक्ति एक ही है |
तद्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने श्याम प्रकाश द्विवेदी के पिता, रामरक्षा द्विवेदी से संपर्क किया जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति उनके बेटे श्याम प्रकाश द्विवेदी है और उनका हाथरस कांड से साथ कोई संबंध नही है | साथ ही उन्होंने हमें यह भी बताया है कि श्याम प्रकाश द्विवेदी के दो बच्चे है जो अभी बहुत छोटे है |
फैक्ट क्रेसेंडो ने अल्लाहाबाद में स्थित कर्नलगंज पुलिस स्टेशन के सर्किल ऑफिसर, अजय दीक्षित से संपर्क किया उनके द्वारा हमें बताया गया कि
२०१९ में हुये एक सामूहिक बलात्कार के केस में श्याम प्रकाश द्विवेदी को आरोपी बनाया गया था | १६ सितंबर २०२० को उनके खिलाफ कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गयी थी, जिसके चलते हम उनके घर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गये थे परंतु वे हमें वहां नही मिले |
जब फैक्ट क्रेसेंडो ने श्याम प्रकाश द्विवेदी के बेटे का हाथरस कांड के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने हमें स्पष्ट रूप से बताया कि “श्याम प्रकाश द्विवेदी के दो बच्चे है जिनमे से एक १३- १४ वर्षीय बेटी है और एक ६ वर्षीय बेटा है, दोनों बच्चे काफी छोटे हैं और उनको इस प्रकार से किसी प्रकरण से गलत रूप से जोड़ना गलत है, हमने आज श्याम प्रकाश द्विवेदी को उनके मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | तस्वीर में मोदी जी और योगी जी के साथ दिख रहे व्यक्ति हाथरस कांड के आरोपी के पिता नही है बल्कि यह व्यक्ति भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी है |

Title:भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी को हाथरस कांड से जोड़ गलत दावे वायरल किये जा रहें हैं।
Fact Check By: Aavya RayResult: False
