Political

इस विडिओ का ट्रैफिक चालान से कोई सम्बन्ध नहीं है|

१० अक्टूबर २०१९ को “सुमित सरीन” नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि#Mathura :- 35000\- का चालान करने पर लडके ने अपनी कार में आग लगा दी और बीवी बच्चो को सडक पे पिस्तौल देके बिठा दिया | आगे पूरा विडियो देखे |”

वीडियो में कई लोगों और पुलिस अधिकारियों को एक आदमी से कुछ दूरी पर खड़ा दिखाया गया है जो धमकी दे रहा है कि अगर कोई उनके पास आता है तो महिला खुद को गोली मार लेगी | 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस दावे के साथ वायरल हुआ है कि इसमें एक शख्स को दिखाया गया है जिस पर ३५००० रुपये का जुर्माना लगाया गया था जिसके परिणामस्वरूप उसने अपनी कार को आग लगा दी और अपनी ‘पत्नी और बच्चों’ को पिस्तौल के साथ सड़क पर बैठा दिया।

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि….

जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को “ABP ganga मथुरा एसएसपी दफ्तर में बाहार हंगामा” इन कीवर्ड्स का इस्तेमाल करके यूट्यूब पर ढूँढा, जिसके परिणाम से ए.बी.पी गंगा द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर के शीर्षक में लिखा गया है कि “Mathura: पिस्टल लेकर युवक-युवती ने पुलिस को दौड़ाया, देखें Exclusive Video” | इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि “मथुरा में एसएसपी कार्यालय के बाहर युवक का हंगामा देखने को मिला है | दोनों हाथों में हथियार लेकर ये युवक पुलिस को दौड़ाता नजर आया | पुलिस के पीछे-पीछे वो दौड़ रहा है और पुलिस खौफ में नजर आ रही है | ये मामला थाना सदर बाजार इलाके के सिविल चौकी के सामने का मामला है | युवक एक महिला के साथ आया था | उस महिला के हाथ में भी पिस्टल है और वो भी हंगामा कर रही है | युवक ने अपनी गाड़ी को भी जला दिया है और आत्महत्या की धमकी दे रहा है |

इसके पश्चात हमने मथुरा के एस.एस.पी शलभ माथुर से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि सोशल मीडिया पर किये गए दावे गलत है और इस घटना के साथ ट्रैफिक चालान का कोई संबंध नही है | इस योजना के पीछे का मकसद मीडिया का ध्यान आकर्षित करना था ताकि वीडियो में दिखाए गये व्यक्ति,शिवम्  दुनिया के सामने प्रसिद्ध हो जाए | शख्स की पहचान मथुरा के शिवम् चौधरी के रूप में हुई है जो २५ तारिख शाम घटनास्थल पर पहुंचा था | उसके साथ एक महिला भी थी, जिसके पास एक अवैध हथियार भी था | उसने अपनी कार में आग लगा दी और जब उसे नियंत्रित करने के प्रयास किया गया, तो उसने हवा में फायर किया और भीड़ के सामने चिल्ला चिल्ला कर लोगों से बात कर रहा था |” 

इसके पश्चात हमने मथुरा के ए.एस.पी अशोक कुमार मीना से संपर्क किया, उन्होंने भी ये स्पष्ट किया कि इस घटना के साथ ट्रैफिक चालान का कोई संबंध है और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है | साथ ही उन्होंने हमें मथुरा के एस.एस.पी द्वारा ट्विटर पर दिया गया विडियो स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया | 

ट्विटर पर दीये गये स्पष्टीकरण के अनुसार यह घटना २५ सितंबर को हुई थी और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान शिवम्  चौधरी के रूप में हुई है, जो मथुरा का रहने वाला है, जबकि महिला का नाम अंजलि शर्मा है | अंजलि शर्मा की शादी किसी और से हुई थी | शिवम् ने पुलिस को बताया कि वह अंजलि के साथ आठ साल से जुड़ा हुआ था क्योंकि वे दोनों बिज़नस पार्टनर थे | अंजलि के पति और ससुराल वालों ने शिवम्  के साथ उसके रिश्ते पर आपत्ति जताई जिसके बाद अंजलि अपने पति के घर से चली गई | ऐसा लगता है कि उन्होंने वहां पहुंचने से पहले अपने परिवार को आने की सूचना दी थी | इस घटना के पश्चात शिवम् और अंजलि शर्मा दोनों को गिरफ्तार किया गया है | उन पर ३/२५ आर्म्स एक्ट, और धारा ३०७ और 7 सीएलए एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं |”

आर्काइव लिंक

 २६ सितंबर २०१९ को हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा प्रकाशित खबर के अनुसार पुलिस ने कहा कि शिवम द्वारा दिए गए परस्पर विरोधी बयानों के कारण घटना का सही कारण ज्ञात नहीं था | एस.एस.पी माथुर के हिंदुस्तान टाइम्स को कहा कि “कभी-कभी, उसने दावा किया कि उसके साथ वाली महिला उसकी पत्नी थी और अन्य समय पर उसने उसे अपनी बहन कहा | फिर, उसने अपना संस्करण बदलते हुए कहा कि यह महिला उसका बिज़नस पार्टनर है |”

आर्काइव लिंक 

निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | न तो उस शख्स पर ३५००० रुपये का जुर्माना लगाया गया और न ही सड़क पर बैठी महिला उसकी पत्नी थी | यह घटना २५ सितंबर को उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई थी | इस वीडियो के साथ ट्रैफिक चाललं का कोई संबंध नही है |

Title:इस विडिओ का ट्रैफिक चालान से कोई सम्बन्ध नहीं है|

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

5 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

1 day ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

1 day ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

2 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

3 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

3 days ago