Altered

क्या कांग्रेस के देश को बांटने के दावे से मल्लिकार्जुन का वायरल वीडियो सच है ?

मल्लिकार्जुन ने कांग्रेस को देश बांटने वाली पार्टी नहीं कहा है, वो जातिगत गणना को लेकर पीएम मोदी के हवाले से बोल रहे थें। उसी भाषण का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल है।

देश में लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते नज़र आ रहे हैं कि हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी देश को डिवाइड करती आ रही है। इस वीडियो को सच मानते हुए यूज़र द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि आखिरकार मल्लिकार्जुन खड़गे भी कांग्रेस के लिए ऐसा ही मान रहे हैं। वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल है…

खरगे साहब भी कह रहा है कि कॉंग्रेस जाति के नाम पर देश को डिवाइड कर रही है। 

That’s #WhyModi

ट्विटर पोस्टआर्काइव पोस्ट 

हमने इस वीडियो को फेसबुक यूज़र्स द्वारा इसी दावे से साझा किया हुआ पाया।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो की जांच के लिए कीवर्ड्स का इस्तमाल किया। परिणाम में हमें न्यूज एजेंसी एएनआई (आर्काइव ) के एक्स हैंडल पर 6 मिनट का एक वीडियो अपलोडेड मिला।वीडियो के 3 मिनट के बाद वाले हिस्से में मल्लिकार्जुन खड़गे यह बोलते हैं कि, किनके पास जमीनें हैं ,ये सब देखने के लिए ही तो जातिगत गणना का हमने डिमांड किया है। इसमें गलती क्या है? अब मोदी बोलते हैं, हमेशा कांग्रेस पार्टी देश को डिवाइड कर रही है। जाति के नाम पर डिवाइड कर रही है। इस ट्वीट में यह जानकारी दी गयी है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के औरंगाबाद में एक आम रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कही थीं। 

वीडियो की खोज करते हुए हमें कांग्रेस (आर्काइव) के आधिकारिक यूट्यूब हैंडल पर भी वीडियो का लंबा वर्जन मिला। जो लगभग 1 घंटे 25 मिनट का है। जिसमें 30 मिनट 14 सेकंड से हम जाति जनगणना के बारे में बोलते हुए खड़गे को देख सकते हैं। खड़गे बोलते हैं कौन से कम्युनिटी के लोग, कास्ट के लोग आजादी के बाद कितना पाए और कहां ठहरे हैं, इसका एक अंदाजा लेने के लिए ये जाति जनगणना है। कितने ग्रैजुएट्स बैकवर्ड में बने, कितने ग्रैजुएट्स शेड्यूल कास्ट में बने, कितने शेड्यूल ट्राइब्स में बने, कितने माइनॉरिटी में बने। गरीब तबके के लोग अपर कास्ट में भी हैं, वो कितना आगे आए, किनके पास जमीनें हैं। खड़गे आगे कहते हैं। ये सब देखने के लिए ही तो जातिगत गणना का हमने डिमांड किया है, इसमें गलती क्या है? अब मोदी बोलते हैं, हमेशा कांग्रेस पार्टी देश को डिवाइड कर रही है। जाति के नाम पर डिवाइड कर रही है। हम कहां कर रहे हैं भाई, हम तो लोगों को न्याय दिलाना चाहते हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि खड़गे के इस भाषण की एक लाइन को उसके मूल संदर्भ से काटकर फैलाया जा रहा है। असल में यह लाइन उन्होंने पीएम मोदी के हवाले से कांग्रेस के लिए ये बोला था। 

निम्न में वीडियो देखें 

पड़ताल में हमने इस वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक (आर्काइव) पेज पर भी देखा। जिसे 15 फरवरी को अपलोड किया गया था। दी गई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बिहार के औरंगाबाद में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत जनता को संबोधित किया था। ज़ाहिर है कि इसी वीडियो के उनके भाषण के एक हिस्से को काट कर वायरल किया गया है। 

अंत में हमारे द्वारा किए गए तुलनात्मक वीडियो से दोनों के बीच के अंतर को देखा जा सकता है। 

निष्कर्ष- 

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि, मल्लिकार्जुन का ये वीडियो अल्टेरेड है, जिसे भ्रामक दावे से फैलाया गया है। जबकि असल में उन्होंने पीएम मोदी के हवाले से यह कहा था कि पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि कांग्रेस देश को जातियों के आधार पर बांटती है।

Title:क्या कांग्रेस के देश को बांटने के दावे से मल्लिकार्जुन का वायरल वीडियो सच है ?

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago