Communal

क्या मेजर जनरल जी. डी. बक्शी ने ट्वीट किया कि नूपुर शर्मा को 34 देश समर्थन कर रह है?

मेजर जनरल जी.डी बक्शी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है। यह एक फर्ज़ी ट्वीटर हैंडल से किया गया ट्वीट है। 

नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर एक ट्वीट की तस्वीर सामने आयी है। दावा किया जा रहा है कि यह ट्वीट मेजर जनरल जी.डी बक्शी ने किया है। इसमें लिखा है कि “रूस, नीदरलैंड, फ्रांस, इजराइल सहित कुल 34 देशों ने नूपुर शर्मा और भारत का समर्थन किया है।“ 

वायरल हो रहे पोस्ट को आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

फेसबुक | आर्काइव लिंक


Read Also: क्या 18 लाख नागा साधु नूपुर शर्मा के समर्थन में आए है? जानिए सच


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस ट्वीट की सच्चाई जानने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। परंतु जाँच के दौरान हमें ऐसा कोई विश्वासनीय वेबसाइट नहीं मिला जो इस बात को सच बतायें। 

फिर हमने तस्वीर में दिख रहे ट्वीट को ठीक से देखा। हमने पाया कि जिस हैंडल से ये ट्वीट किया गया है उसका नाम @TheBakshi_ है। हमने ट्वीटर पर इस हैंडल को ढूंढा। और देखा कि उस हैंडल के बायो में फैन पेज लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इससे हमें समझ आया कि यह मेजर जनरल जी. डी बक्शी का आधिकारिक ट्वीटर हैंडल नहीं है।

इस ट्वीटर हैंडल को खंगालने के बाद हमें वायरल हो रहा यही ट्वीट मिला। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने मेजर जनरल बक्शी का आधिकारिक ट्वीटर हैंडल खोजने की कोशिश की। हमने पाया कि उनके आधिकारिक हैंडल का नाम @GeneralBakshi है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

क्या 34 देशों ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है?

गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसा कोई विश्वासनीय समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की जानकारी दे रहा हो कि 34 देशों ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। जाँच के दौरान हमें कुछ खबरें ऐसी मिली जिसमें बाहर के देश के लोग नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहे है। 

बिजनेस वर्ल्ड नामक वेबसाइट पर 17 जून को प्रकाशित लेख में बताया गया है कि पाकिस्तान के मौलाना मोहम्मद अली मिर्ज़ा ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि मुस्लिम पैनलिस्ट ने पहले नूपुर शर्मा को उकसाया और इसके जवाब में बीजेपी के निलंबित प्रवक्ता ने पैगम्बर के बारे में टिप्पणी की। 

डच सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने भी ट्वीटर के ज़रिये लगातार नूपुर शर्मा को समर्थन दिया।

जाँच के दौरान हमने यह भी पाया कि लगभग 15 देश नूपुर शर्मा ने किये टिप्पणी के खिलाफ है। उनमें सऊदी अरब, कुवैत, कतर, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, मालदीव, इंडोनेशिया, बहरीन, ईरान, इराक, अफगानिस्तान, लीबिया, पाकिस्तान और तुर्की है। 

आपको बता दें कि अमेरिका ने भी नूपुर शर्मा के इस बयान कि निंदा की है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और कतर में लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।


Read Also: “How Is The Josh” बोल रही नूपुर शर्मा का यह वीडियो पुराना; गलत संदर्भ के साथ वायरल


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह ट्वीट फेक है। मेजर बक्शी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है।

Title:क्या मेजर जनरल जी. डी. बक्शी ने ट्वीट किया कि नूपुर शर्मा को 34 देश समर्थन कर रह है?

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

1 day ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

1 day ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

4 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

5 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

6 days ago