Political

२०१९ से थाईलैंड में बाढ़ पीड़ितों के वितरण के लिए एकत्रित शराब की बोतलों की तस्वीर को बिहार चुनाव व भा.ज.पा से जोड़ फैलाया गया है|

प्लास्टिक के बैगों में रखी हुई शराब की बोतलों की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर यह दावा करते हुए साझा किया जा रहा है कि यह बिहार से है और इसे सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने के लिए तैयार किया जा रहा है | वायरल तस्वीर में पानी की बोतलों और कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब की बोतलें प्लास्टिक की थैलियों के सेट में लिपटी हुई देखी जा सकती हैं | आपको बता दे की बिहार में अप्रैल २०१६ से राज्य में शराब प्रतिबंधित है | इस तस्वीर को आने वाले बिहार के विधानसभा चुनाव के संदर्भ में फैलाया जा रहा है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि 

“बिहार चुनाव से पहले फ्री वितरण के लिए आई वैक्सीन
भाजपा ने किया चुनाव से पहले अपना वादा पूरा |”

फेसबुक पोस्ट 

फेसबुक पोस्ट

अनुसन्धान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें यह तस्वीर २०१९ को कई थाई वेबसाइट पर प्रकाशित की गई मिली | इन वेबसाइटों के अनुसार, २०१९ में थाइलैंड के उबन रत्चाथानी प्रांत में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए शराब की किट का प्रबंध जॉनी नामक एक व्यक्ति किया गया था | लेख के अनुसार “कोई भी शराबी के मन को नहीं समझता है। बाढ़ के दौरान, उन्हें शराब के बिना रहना होगा। जॉनी ने उनके दिमाग को समझा और सभी शराबियों को एक सर्वाइवल किट प्रदान किया |” लेखों में लोगों को शराब की बोतलें और अन्य राहत सामग्री सौंपने वाली जॉनी की तस्वीरें भी देखी जा सकतीं है |

आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक 

फेसबुक पर जॉनी के प्रोफाइल को सर्च करने पर हमें यह तस्वीर उसके प्रोफाइल पर २२ दिसम्बर २०१९ को उपलब्ध मिली | उन्होंने पोस्ट का लोकेशन थाईलैंड में उबन रत्चाथानी प्रांत का बताया है | उन्होंने अपनी दूसरी तस्वीर सड़क पर एक व्यक्ति को यह शराब किट सौंपते हुये भी पोस्ट किया है |

आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक 

गूगल पर थाई भाषा में कीवर्ड सर्च करने पर हमें १७ सितंबर, २०१९ को प्रकाशित एक लेख मिला, जिसमें जॉनी स्वयंसेवकों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने खेत से बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में उनकी मदद करें | २५ सितंबर, २०१९ को अपलोड किए गए एक यूट्यूब वीडियो में जॉनी को शराब और अन्य बाढ़ राहत सामग्री बांटने की तस्वीरें साझा की गईं हैं |

आर्काइव लिंक 

हमने पाया कि तस्वीरों में देखी जाने वाली शराब का नाम हांग थोंग है, जो कि बैंकॉक के पास बंगियाखान डिस्टिलरी में तैयार एक थाई शराब है |  

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को बिहार चुनाव के सम्बन्ध में व्यंग्यात्मक रूप में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज करते हुये पोस्ट की गई है | सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर असल में २०१९ में थाईलैंड से है जिसका वर्तमान में बिहार चुनाव के साथ कोई संबंध नही है | इस तस्वीर को व्यंग्यात्मक तंज के रूप में साझा किया जा रहा है |

Title:२०१९ से थाईलैंड में बाढ़ पीड़ितों के वितरण के लिए एकत्रित शराब की बोतलों की तस्वीर को बिहार चुनाव व भा.ज.पा से जोड़ फैलाया गया है|

Fact Check By: Aavya Ray

Result: Satire

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago