
प्लास्टिक के बैगों में रखी हुई शराब की बोतलों की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर यह दावा करते हुए साझा किया जा रहा है कि यह बिहार से है और इसे सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटने के लिए तैयार किया जा रहा है | वायरल तस्वीर में पानी की बोतलों और कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब की बोतलें प्लास्टिक की थैलियों के सेट में लिपटी हुई देखी जा सकती हैं | आपको बता दे की बिहार में अप्रैल २०१६ से राज्य में शराब प्रतिबंधित है | इस तस्वीर को आने वाले बिहार के विधानसभा चुनाव के संदर्भ में फैलाया जा रहा है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि
“बिहार चुनाव से पहले फ्री वितरण के लिए आई वैक्सीन
भाजपा ने किया चुनाव से पहले अपना वादा पूरा |”
अनुसन्धान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें यह तस्वीर २०१९ को कई थाई वेबसाइट पर प्रकाशित की गई मिली | इन वेबसाइटों के अनुसार, २०१९ में थाइलैंड के उबन रत्चाथानी प्रांत में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए शराब की किट का प्रबंध जॉनी नामक एक व्यक्ति किया गया था | लेख के अनुसार “कोई भी शराबी के मन को नहीं समझता है। बाढ़ के दौरान, उन्हें शराब के बिना रहना होगा। जॉनी ने उनके दिमाग को समझा और सभी शराबियों को एक सर्वाइवल किट प्रदान किया |” लेखों में लोगों को शराब की बोतलें और अन्य राहत सामग्री सौंपने वाली जॉनी की तस्वीरें भी देखी जा सकतीं है |
आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक
फेसबुक पर जॉनी के प्रोफाइल को सर्च करने पर हमें यह तस्वीर उसके प्रोफाइल पर २२ दिसम्बर २०१९ को उपलब्ध मिली | उन्होंने पोस्ट का लोकेशन थाईलैंड में उबन रत्चाथानी प्रांत का बताया है | उन्होंने अपनी दूसरी तस्वीर सड़क पर एक व्यक्ति को यह शराब किट सौंपते हुये भी पोस्ट किया है |
गूगल पर थाई भाषा में कीवर्ड सर्च करने पर हमें १७ सितंबर, २०१९ को प्रकाशित एक लेख मिला, जिसमें जॉनी स्वयंसेवकों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने खेत से बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में उनकी मदद करें | २५ सितंबर, २०१९ को अपलोड किए गए एक यूट्यूब वीडियो में जॉनी को शराब और अन्य बाढ़ राहत सामग्री बांटने की तस्वीरें साझा की गईं हैं |
हमने पाया कि तस्वीरों में देखी जाने वाली शराब का नाम हांग थोंग है, जो कि बैंकॉक के पास बंगियाखान डिस्टिलरी में तैयार एक थाई शराब है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को बिहार चुनाव के सम्बन्ध में व्यंग्यात्मक रूप में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज करते हुये पोस्ट की गई है | सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर असल में २०१९ में थाईलैंड से है जिसका वर्तमान में बिहार चुनाव के साथ कोई संबंध नही है | इस तस्वीर को व्यंग्यात्मक तंज के रूप में साझा किया जा रहा है |

Title:२०१९ से थाईलैंड में बाढ़ पीड़ितों के वितरण के लिए एकत्रित शराब की बोतलों की तस्वीर को बिहार चुनाव व भा.ज.पा से जोड़ फैलाया गया है|
Fact Check By: Aavya RayResult: Satire
