Missing Context

ईरान- इजरायल के मौजूदा तनाव के बीच मिसाइल हमले का पुराना वीडियो वायरल…

मिसाइल से हमले का वायरल हो रहा वीडियो ईरान-इजरायल के बीच हालिया स्थिति से संबंधित नहीं है, पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है।

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे मौजूदा तनाव से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दिखाई दे रहा है कि धुएं की कुछ कतारें आसमान की ओर जा रही हैं जो आगे जा कर एक छोर पर तेज रोशनी दिखाती है। यह वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल की तरफ से किए गए हमले का जवाब दिया है। पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…

ईरान ने यह वीडियो जारी करके कहा की अब दुनिया देखेगी की मिडिल ईस्ट में शेर कौन है ?

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वायरल वीडियो 1 अक्टूबर, 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में शेयर किया हुआ मिला। पता चलता है कि वीडियो ईरान के तबरेज इलाके का है जहां से ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजरायल पर हमला किया था।

इसके अलावा हमने देखा कि यहीं वीडियो अन्य मीडिया संस्थाओं और ईरान के पत्रकारों द्वारा इसी जानकारी के साथ शेयर किया गया था। 

द गार्डियन और अलजज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, उस वक़्त ईरान का इजरायल पर काफी बड़ा मिसाइल अटैक हुआ था।इसलिए हम कह सकते है कि वायरल हो रहा वीडियो ईरान और इजरायल के बीच चल रहे मौजूदा तनाव से सम्बंधित नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव की स्थिति से जोड़ कर वायरल हो रहा वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है।

Title:ईरान- इजरायल के मौजूदा तनाव के बीच मिसाइल हमले का पुराना वीडियो वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context

Recent Posts

भूस्खलन की चपेट से  बचते ट्रक का ये वीडियो हिमाचल प्रदेश का नहीं , दावा फर्जी….

हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। चंबा में भी हाल ही में…

21 hours ago

सांप्रदायिक  दावे के साथ महिला की पिटाई का यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स  को एक महिला…

2 days ago

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के खिलाफ किसी भी  तरह की बातें नहीं कही, पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘गुंडाराज और कुशासन’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ कोई…

3 days ago

खेत में मिले दो मृत शवों की एमपी की तस्वीर उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा से जोड़ कर वायरल…

एक दूसरे से लिपटे मिले दो शवों की तस्वीर उत्तरकाशी में आई आपदा की नहीं…

3 days ago

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

3 days ago