सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है , जिसमें सेना के जवानों को एक रूकी हुई ट्रेन को धक्का लगाते देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ट्रेन नहीं चली तो सेना के जवानों ने धक्का मारकर इसे स्टार्ट किया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है- ये वायरल वीडियो, “इतिहास में पहली बार भारतीय ट्रेन को धक्का लगाते देखा है… लगे रहो भाइयों, जापान की बुलेट ट्रेन से भी आगे निकल जाएंगे हम! ।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में हमें पीआईबी का एक ट्वीट दिखाई दिया। ये जिसमें इस वायरल वीडियो को शेयर किया गया है। पोस्ट 2023 में अपलोड किया गया था।
PIB ने अपनी ट्वीट में बताया कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा भ्रामक है। सेना और पुलिस के जवानों ने ट्रेन नंबर 12703 फलकनुमा एक्सप्रेस को धक्का लगा कर स्टार्ट नहीं किया गया था। बल्कि यह घटना ट्रेन में आग लगने की है, जिसे गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है।
घटना के मद्देनजर ट्रेन के अन्य डिब्बों को अलग कर आग से बचाने के लिए तत्काल एक अलग इंजन का प्रबंध किया गया था। वहां मौजूद पुलिस रेलवे कर्मियों ने इंजन के आने का इंतजार न करते हुए अपने प्रयासों से बाकी डिब्बों को अलग किया जिससे एक बड़ी दुर्घटना को रोक दिया गया।
इस दौरान हमें वीडियो से जुड़ा एक पोस्ट साउथ सेंट्रल रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर मिला। इस पोस्ट में साउथ सेंट्रल रेलवे ने वायरल वीडियो का खंडन किया है।
पड़ताल में हमें रेलवे के प्रवक्ता का एक ट्वीट मिला। जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो को लेकरल स्पष्टीकरण दिया है। दरअसल यह ट्रेन गाड़ी संख्या 12703 फलकनुमा एक्सप्रेस है, जिसे जवान धक्का लगा रहे है। लेकिन इसका ट्रेन के स्टार्ट न होने से कोई नाता नहीं है. उन्होंने कहा कि ये दावा भ्रामक है और घटना 7 जुलाई, 2023 को ट्रेन में आग लगने की है, जिसे गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है।
हमें इस हादसे से जुड़ी खबर डेक्कन क्रॉनिकल समेत कुछ अन्य न्यूज वेबसाइट्स पर मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 जुलाई को हैदराबाद जा रही फलकनुमा एक्सप्रेस के 5 डिब्बों में बोम्माईपल्ली के पास आग लग गई थी। आग लगने के दौरान स्थानीय पुलिस, सुरक्षाकर्मी और रेलवे स्टाफ ने कुछ बोगियों को अलग कर धक्का मारते हुए सुरक्षित निकाल लिया था। 18 डिब्बों में से 5 बोगियों में आग लगी थी। वहीं, 3 डिब्बे (S-4, S-5 और S-6) पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ट्रेन के न चलने पर जवानों द्वारा धक्का देकर स्टार्ट करने के दावे से वायरल वीडियो भ्रामक है। ये वीडियो आग की चपेट में आई बोगियों से बाकी डिब्बों को अलग करने का है।
Title:ट्रेन को धक्का देते जवानों के वायरल वीडियो का जानिए सच…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
राहुल गांधी के भाषण की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही…
वायरल वीडियो एडिटेड है, असल बयान में उन्होंने संविधान के लिए डॉ. आंबेडकर और महात्मा…
राहुल गांधी का बयान भ्रामक तरीके से वायरल किया जा रहा है। असल वीडियो में…
वायरल वीडियो कराची का है जिसे भारत का बता कर गलत दावे से फैलाया जा…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊँची इमारत…