१ अगस्त २०१९ को Minakshi Sharma Ghosh नामक एक फेसबुक यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया था, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “यह है मुक्तिका गांगुली, प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार की पोती, अमित कुमार की बेटी अपने दादा को श्रद्धांजलि दे रही है | पीढ़ियों से परिवार में प्रतिभा बहती है” | सारेगामा पा लिटिल चैंप्स २०१९ की प्रतियोगी किशोर कुमार का गाना “चला जाता हु” गाते हुए देखी जा सकती है, इस वीडियो को वायरल करते हुए यह दावा किया गया है कि यह गायिका किशोर कुमार की पोती- मुक्तिका गांगुली है | सोशल मीडिया पर यह विडियो काफ़ी तेजी से वाइरल हो रहा है |
संशोधन से पता चलता है की…
जांच की शुरुआत हमने इस विडियो को बारीकी से देखने से की, विडियो में गायिका के सर के ऊपर हमें एक इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड दिखता है जिसके ऊपर उसका नाम “पिककोसा” लिखा हुआ है |
इसके पश्चात हम ज़ी टीवी के वेबसाइट पर गए जहाँ हमें सारेगामा पा २०१९ के प्रोतियोगी के बारें में जानकारी मिली, जानकारी के अनुसार पिककोसा का पूरा नाम पिककोसा मोहरकर है, लिखा गया है कि सारेगामा २०१९ में यॉडलिंग क्वीन, पिककोसा मोहरकर ने दो साल की उम्र में गाना शुरू किया, वह १२ साल की है और संतरों के शहर, नागपुर से आती है |
वेबसाइट में दी गई तस्वीर में भी पिककोसा ने वोही कपड़े पहने हुए है जो हम विडियो में देख सकते है, इससे हम यह कह सकते है की विडियो में दिखाई गयी गायिका असल में १२ साल की पिककोसा मोहरकर है |
हमें २७ फरवरी २०१९ को ज़ी टीवी की आधिकारिक फेसबुक अकाउंट द्वारा किया गया पोस्ट मिला, इस विडियो को साझा करते हुए लिखा गया है कि “पिकोसा के अविश्वसनीय यॉडलिंग कौशल ने हमारे जजों को आश्चर्यचकित कर दिया है ! इसे देखें और साथ ही देखे कई अन्य शानदार प्रदर्शन हमारे लिटल चैंप्स द्वारा #SRGMPLilChamps,
इसके पश्चात हम ज़ी मीडिया की P.R टीम से संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया की विडियो में दिखायी गयी लड़की पिककोसा मोहरकर है और वो नागपुर से है, साथ ही उनका किशोर कुमार के साथ कोई सम्बंध नही है |
इसके पश्चात हमने किशोर कुमार की पोती मुक्तिका गांगुली को ढूँढा, परिणाम से हमें गायिका मुक्तिका गांगुली के पहले गाने की एल्बम लांच का विडियो मिला | यह एल्बम २०१५ का है और इस एल्बम का नाम “बाबा मेरे” है |
नीचे बाबा मेरे एल्बम का टीज़र देखा जा सकता है |
इसके पश्चात हमने किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार का फेसबुक अकाउंट देखा जहाँ हमें उनके बेटी मुक्तिका गांगुली के तस्वीरें मिली | यह तस्वीर ३१ दिसंबर २०१८ को अमित कुमार द्वारा प्रकाशित की गयी थी, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “सुप्रभात मेरे दोस्तों, हमारी बेटी “मुक्तिका आज १३ साल पूरे हुए आप सभी के आशीर्वाद की ज़रूरत है और अग्रिम में एक नया साल मुबारक हो” |
पिककोसा मोहरकर और मुक्तिका गांगुली के तस्वीर की तुलना नीचे दी गई है जिससे हम यह कह सकते है कि दोनों लड़कियां अलग व्यक्ति है, पिककोसा मोहरकर का उम्र १२ साल की है और मुक्तिका गांगुली का उम्र १३ साल है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | विडियो में दर्शायी गयी गायिका पिककोसा मोहरकर है और वो किशोर कुमार की पोती नही है |
Title:विडियो में दिखाई गई गायिका पिककोसा मोहरकर है जिसे किशोर कुमार की पोती- मुक्तिका गांगुली बता कर फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…