वीडियो में व्यक्ति के सिर पर हाई वोल्टेज तार गिरा था ना कि इयर फ़ोन इस्तेमाल करने के वजह से उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक लगा।
सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मोबाइल में नेट चालू रखके इयर फ़ोन का इस्तेमाल करने के वजह से वीडियो में दिख रहे शख्स को इलेक्ट्रिक शॉक लगा।
वीडियो में हम दो लोगों आपस में बातचीत कर रहे थे जिसके बाद उसे अचानक करंट लगने की वजह से एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है। यूजर का सवा है की इस व्यक्ति का फ़ोन रेलवे स्टेशन पर मौजूद हाईटेंशन लाइन से कनेक्ट होने के कारन इस व्यक्ति को करंट लगा। कुछ लोगों का ये भी दावा है कि करंट शॉक के वजह से इस व्यक्ति की मौत हो गयी।
वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, “मोबाईल एयर फोन पर नेट चालू होने की वजह से- ट्रेन के हाईटेन्शन केबल से करंट निकला।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च और कीवर्ड सेर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें इंडिया डॉट कॉम द्वारा 9 दिसंबर 2022 को प्रकाशित खबर मिली। रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो पश्चिम बंगाल में खड़गपुर रेलवे स्टेशन में हुई घटना की है।
टीटीई अधिकारी प्लेटफार्म पर खड़े थे जब उसके सिर पर एक हाई-वोल्टेज तार टूट गया। हादसे में झुलसे व्यक्ति की पहचान सुजान सिंह सरदार के रूप में हुई है। रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों ने उसे बचा लिया।
इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर बिजली के तार की चपेट में आने से एक रेलवे अधिकारी झुलस गया। सुजान सिंह को बचा लिया गया और उसे खड़गपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं और उनका इलाज इलाज कराया गया है।
रेलवे कर्मचारी अनंत रूपनगुडी ने ट्विटर पर लिखा हैं कि, “एक दुर्घटना – ढीली केबल का एक लंबा टुकड़ा, एक पक्षी द्वारा किसी तरह ओ.एच.ई तार के संपर्क में आया और दूसरा सिरा नीचे आकर एक टीटीई के सिर को छू गया। वह झुलस गये लेकिन खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है।”
फैक्ट क्रेसेंडो ने आगे खड़गपुर के DRM ऑफिस से संपर्क किया जहाँ से हमें बताया गया की वीडियो में दिख रहे TTE का नाम सुजान सिंह, उनके सर पर हाई वोल्टेज का तार गिरने के वजह से वे घायल हो गये थे परन्तु वे जीवित है अब उनका इलाज शुरू है। अभी वो पहले से काफी बेहतर है और जल्दी ही ठीक हो जायेंगे। ये दावा गलत है कि उनके कान में इयर फ़ोन रहने के वजह से उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक लगा।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमें वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वीडियो खड़गपुर रेलवे स्टेशन में हुई घटना का है। इस वीडियो में हाई वोल्टेज तार सिर पर गिरने के कारन ये व्यक्ति नीचे गिर गया है। ये दावा गलत है कि उनके कान में इयर फ़ोन रहने के वजह से इस व्यक्ति को इलेक्ट्रिक शॉक लगा।
Title:क्या इयर फ़ोन से हाई वोल्टेज शॉक लगने के कारन खड़गपुर के इस TTE की हुई मौत? जानिए सच
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…