असली वीडियो में उन्होंने कहा है, अगर साल 2019 में पीएम मोदी और अमित शाह वापस आ गए तो वो देश को बर्बाद कर देगें।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण की एक क्लिप वायरल हो रही है। इसमें उन्हें कथित रूप से यह बोलते हुए दिखलाया गया है कि अगर पीएम मोदी और अमित शाह एक बार फिर चुनाव जीत गए तो पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस क्लिप को सच समझ कर शेयर कर रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – केजरीवाल की भविष्यवाणी शतप्रतिशत सही । 2019 पार्लियामेंट चुनाव से पूर्व कोलकाता मोमता महाठगबंधन पब्लिक रैली में केजरीवाल ने खुलेआम ऐलान किया था कि अगर मोदी जीत गया तो पाकिस्तान बरबाद हो जाएगा । और देख लो हो गया बर्बाद।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
सबसे पहली बात तो यह है कि अगर केजरीवाल इस तरह के कोई भी भाषण देते तो सुर्खियों में बने रहते । लेकिन ऐसी कोई खबर ही नहीं मिली।
फिर हमने वीडियो की इमेज को रिवर्स इमेज किया ताकि यह पता चल सके कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया था। सर्च में हमें वायरल वीडियो का मूल वीडियो ETV तेलंगाना समाचार बुलेटिन में मिला।
इस वीडियो में केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह 2019 में दोबारा सत्ता में आए तो पाकिस्तान की जगह भारत को बर्बाद कर देंगे।
वायरल वीडियो को 5 मिनट 47 सेकंड पर देखा जा सकता है। केजरिवाल के इस वीडियो के पहले और बाद के वीडियो को एड़िट कर गलत दावे से वायरल किया जा रहा है।
4:51 मिनट के बाद केजरीवाल कह रहे हैं कि पिछले 70 सालों में पाकिस्तान ने देश को बांटने का सपना देखा, मोदी और अमित शाह ने वो कर दिखाया जो पाकिस्तान पिछले 70 सालों में नहीं कर पाया। उन्होंने 5 साल के भीतर इस देश के लोगों को जहर दिया है। हिंदू-मुस्लिम, मुस्लिम-ईसाई के बीच लड़ाई कराई । जो पाकिस्तान 70 साल में 5 साल में नहीं कर पाया वो मोदी और अमित शाह ने कर दिखाया। दोस्तों ये दोनों इस देश को बर्बाद कर देंगे। मैं जितना इस बारे में सोचता हूं उतना ही मेरा शरीर कांपने लगता है। अगर 2019 में दोनों सत्ता में आ गए… 2019 में फिर से मोदी और अमित शाह सत्ता में आ गए… दोस्तों, यह देश (भारत) नहीं बचेगा। वे इस देश को बरबाद कर देंगे।
इसका लाइव वीडियो यूनाइटेड इंडिया रैली के फेसबुक पेज पर मौजूद है। दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो कोलकाता में हुई टीएमसी की एक रैली का है।
वायरल वीडियो और हमें मिला वीडियो का हमने विश्लेषण किया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो एडिट किया गया है।
निष्कर्ष-
अरविंद केजरीवाल के वायरल वीडियो को एडिट कर गलत दावे से वीडियो किया जा रहा है। असली वीडियो में उन्होंने कहा है, अगर साल 2019 में पीएम मोदी और अमित शाह वापस आ गए तो वो देश को बर्बाद कर देगें।
Title:क्या केजरीवाल ने पाकिस्तान के समर्थन में दिया भाषण? एडिट वीडियो गलत दावे से वायरल…
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…