Political

केजरीवाल के भाजपा पर निशाना साधते हुए दिए गये बयान को आधा अधूरा शेयर किया जा रहा है।

केजरीवाल के मोदी के खिलाफ दिए गये बयान को आधा अधूरा शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वे अपने बारे में बात कर रहे थे।

लोक सभा 2024 के चुनाव के पहले सोशल मीडिया पर राजनैतिक दलों का प्रचार खूब ज़ोरों शोरों से शुरू है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा कहे गए एक बयान का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें केजरीवाल कह रहे हैं कि इस देश के 140 करोड़ लोगों की हमें जरूरत नहीं है। तुम्हें वोट डालनी है तो ठीक, नहीं डालनी है, मत डालना। हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल को भारत के लोगों की वोट की जरूरत नहीं है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल खुद कह रहे है कि उनको चुनाव जीतने के लिए देशवासियों के वोटों की ज़रुरत नहीं क्योंकि किसी ने अगर वोट नहीं भी दिया फिर भी उनको वोट मिल जायेगा।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “भारत देशवासी ओ ओर दिल्ली वालो खास देखलो केजरीवाल को बांग्लादेशी और रोहंगया के वोटिंग पर फुल भरोसा है..तभी तो आम आदमी कि भाषा ऐसी होती है, सभी को लंलुपंजुं चु*या आदमी समझ रखा है।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को यूट्यूब और गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से शुरू की जिसके परिणाम से हमें आज तक द्वारा प्रसारित इंटरव्यू मिला। इस वीडयो को 21 फरवरी 2024 को अपलोड किया गया था। वायरल वीडियो के अंश को हम पहली सेकंड से देख सकते है। इस वीडियो में केजरीवाल को कहते हुए सुन सकते है कि 

“आज हमारे देश के अंदर जो हालात हैं, इतना ज्यादा अधर्म हो गया है। खुलेआम एमएलए को खरीदा जा रहा है। खुलेआम सरकारें गिराई जा रही हैं। भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में लोगों को शामिल किया जा रहा है। वो सत्ता का सुख भोग  रहे हैं। लोगों के लिए स्कूल बनाने वाला मनीष सिसोदिया जेल के अंदर है। लोगों के लिए अस्पताल बनाने वाला सत्येंद्र  जैन जेल के अंदर है। चारों तरफ हाहाकार है। लोग बहुत दुखी हैं और इन लोगों को कॉन्फिडेंस  है कि वो 370 सीट लेकर आएंगे। वो खुलेआम कह रहे हैं, हम तो 370 सीट ला रहे हैं। इस देश के 140 करोड़ लोगों की हमें जरूरत नहीं है। तुम अपने  घर बैठना। वोट डालनी है डालनी है, नहीं डालना मत डालना। तुम्हारी हमें जरूरत नहीं है। तुम्हारे वोट की हमें जरूरत नहीं है। लोगों के वोट की हमें जरूरत नहीं है। खुलेआम कहा जा रहा है कि 370 सीटें आ रही हैं। कैसे, कुछ न तो कुछ हो गया है। कुछ न कुछ तो सेटिंग कर ली है, चाहे ईवीएम में की है, कहां करी है पता नहीं। लेकिन वो कह रहे हैं, इस देश के लोगों की इस जनतंत्र को जरूरत नहीं है।”

पूरे वीडियो को ध्यान से सुनने पर हमें ये समझमे आता है कि अरविन्द केजरीवाल भाजपा के बारे में बात कर रहे है।

वायरल वीडियो के साथ दिए जानकरी के अनुसार, चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद  सीएम केजरीवाल बीजेपी पर जमकर बरसे|उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भगवान का दर्जा दिया| उन्होंने कहा कि आज अधर्म का ही बोलबाला है। एमएलए खरीदे जा रहे हैं। हर तरफ बुरा हाल है। ईमानदारी की कोई कीमत नहीं, भ्रष्ट लोगों का ही बोलबाला|

इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि चंडीगढ़ मेयर मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला था और उनके बयान के अधूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है।

नीचे आप वायरल क्लिप्ड वीडियो और मूल वीडियो के बीच की तुलना देख सकते है जिससे हम स्पष्ट हो सकते हैं:

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को भ्रामक पाया है|वायरल वीडियो में  अरविन्द केजरीवाल भाजपा के बारे में बात कर रहे है जिसे आधा काटकर शेयर किया जा रहा है|

Title:केजरीवाल के भाजपा पर निशाना साधते हुए दिए गये बयान को आधा अधूरा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Missing Context

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

3 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

3 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago