
सोशल मीडिया पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि, “मैं मोदी का प्रशंसक ही नहीं, बल्कि उनका भक्त भी हूँ। मैंने उनके बारे में पहले भी पढ़ा था, लेकिन जब मैं जेल गया, तो मैंने उनके जीवन के बारे में और पढ़ा और सोचा कि उन्होंने कितना संघर्ष किया होगा। बहुत कम लोग ऐसे संघर्ष झेल पाते हैं।
वायरल वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने खुद को पीएम मोदी का भक्त बताया और पीएम की जमकर तारीफ की।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- हे भगवान गिरगिट कितना रंग बदलता है.”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो हमें आम आदमी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला।यहां पर वीडियो को 19 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया था।
वीडियो का शीर्षक है, “अरविंद केजरीवाल का अंबेडकर पर नवीनतम तीखा भाषण | अमित शाह की कड़ी आलोचना | आम आदमी पार्टी।”

इस वीडियो में केजरीवाल ने कहीं भी वह बात नहीं कही जो वायरल क्लिप में दावा किया जा रहा है।
हालाँकि, 2:53 मिनट पर, वह वायरल वीडियो जैसा ही एक बयान देते हैं, लेकिन यह मोदी के बारे में नहीं , बल्कि बी.आर. अंबेडकर के बारे में हैं।
वीडियो में वह कहते हैं “मैं बी.आर. अंबेडकर का न केवल प्रशंसक हूँ, बल्कि उनका भक्त भी हूँ। मैंने उनके बारे में पहले पढ़ा था, लेकिन जब मैं जेल गया, तो मैंने उनके जीवन के बारे में और पढ़ा और सोचा कि उन्होंने कितना संघर्ष किया होगा। बहुत कम लोग ऐसे संघर्षों को झेल पाते हैं।”
इसके अलावा, हमें एक मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि यह दिल्ली की एक रैली का है। उस रैली में, अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की आलोचना करते हुए कहा था कि वे बी.आर. अंबेडकर के प्रति नकारात्मक मानसिकता रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे अंबेडकर के सच्चे भक्त हैं और उनके जीवन से बहुत प्रभावित हैं।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि असल में केजरीवाल ने खुद को अंबेडकर का भक्त बताया था, पीएम मोदी का नहीं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो एडिटेड है। असल में केजरीवाल ने खुद को अंबेडकर का भक्त बताया था, पीएम मोदी का नहीं।

Title:केजरीवाल ने नहीं बताया खुद को पीएम मोदी का भक्त, वायरल वीडियो एडिटेड है……
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
