कीर स्टार्मर का ब्रिटेन के नए पीएम बनने के बाद लंदन में मंदिर दर्शन का दावा सच नहीं है…

International Missing Context Political

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद मंदिर नहीं गए थे कीर स्टार्मर, वायरल वीडियो चुनावी कैंपेनिंग का है।

अभी हाल ही में 4 जुलाई को ब्रिटेन में आम चुनाव के बाद  5 जुलाई को चुनाव के परिणाम सामने आए। जिसमें लेबर पार्टी को बड़ी जीत मिली और 61 वर्षीय लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने। वहीं चुनाव में लेबर पार्टी को 650 सीटों में से 412 सीटें मिली, जबकि 14 साल से सत्ता में मौजूद कंजरवेटिव पार्टी सिर्फ 121 सीटों पर सिमट गई थीं। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ब्रिटेन के नए पीएम कीर स्टार्मर को मंदिर में जा कर दर्शन करते हुए देखा जा सकता है। यूज़र्स वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि ब्रिटेन में आम चुनाव में मिली जीत के बाद स्टार्मर अपनी नई पारी की शुरुआत लंदन के एक मंदिर जाकर कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि….

ब्रिटेन के नए पीएम ने लंदन अक्षरधाम मंदिर जाकर अपनी पारी की शुरुआत की। सनातन की शक्ति

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स टाइप करने से की। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली। जिसके अनुसार कीर स्टार्मर कैम्पेनिंग के दौरान लंदन  के किंग्सबरी में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर गए थें। हमने ब्रिटेन की न्यूज वेबसाइट द इंडिपेंडेंट की 28 जून 2024 की एक रिपोर्ट को देखा। जिसमें यहीं बताया गया था कि कीर स्टार्मर अपने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 28 जून को लंदन के किंग्सबरी स्थित स्वामीनारायण मंदिर गए थे। जहां उन्होंने वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों और बच्चों के साथ दर्शन किए। रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को देखा जा सकता है। 

आर्काइव

हमें ब्रिटेन के कई मीडिया आउटलेट द्वारा यहीं खबर और वायरल वीडियो की कई तस्वीरें प्रकाशित मिली। इवनिंग स्टैण्डर्ड (आर्काइव), कैम्बस टाइम्स (आर्काइव) और याहू न्यूज़ डॉट यूके की वेबसाइट पर यहीं खबर देख सकते हैं।  

थोड़ा और खोज करने पर हमने यह देखा कि, कीर स्टारमर के 29 जून को भगवान श्री स्वामीनारायणबापा के मंदिर दर्शन करने की जानकारी मंदिर की वेबसाइट पर भी मौजूद है। 

आर्काइव

साथ ही किंग्सबरी के स्वामीनारायण मंदिर के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी वायरल वीडियो को 29 जून को अपलोडेड देखा जा सकता है। जिसके साथ कैप्शन में श्री स्वामीनारायण मंदिर किंग्सबरी, भगवान श्री स्वामीनारायण बापा का आशीर्वाद लेने के लिए आने पर कीर स्टार्मर का स्वागत करता है लिखा गया है।

आर्काइव

चूंकि कीर स्टारमर चुनाव में अपने कैम्पेनिंग के दौरान 28 जून 2024 को मंदिर दर्शन के लिए गए थें। जबकि ब्रिटेन में चुनाव 4 जुलाई को हुए थें। इस प्रकार से यह साबित होता है कि उनके उसी वीडियो को उनकी नई पारी की शुरुआत के दावे से जोड़ा जा रहा है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि ब्रिटेन में चुनाव 4 जुलाई को हुए थें। जबकि कीर स्टारमर का वायरल ये वीडियो चुनाव में अपने कैम्पेनिंग के दौरान 28 जून 2024 को मंदिर दर्शन के दौरान का है। कीर स्टारमर के उसी वीडियो को उनकी नई पारी की शुरुआत के भ्रामक दावे से जोड़ा जा रहा है। 

Avatar

Title:कीर स्टार्मर का ब्रिटेन के नए पीएम बनने के बाद लंदन में मंदिर दर्शन का दावा सच नहीं है…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Missing Context