False

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जनता दरबार में महिला से नहीं की बदसलूकी, दावा भ्रामक…

सोशल मीडिया पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता को गुस्से में एक महिला से माइक खीचते नज़र आ रहे हैं, जिसके साथ महिला का पल्लु भी खिंच जाता है। वायरल वीडियो को हाल ही का बता कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ यूजर दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जनता दरबार के दौरान एक महिला से बदसलूकी करते हुए उसका दुपट्टा खींच लिया। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बेहद ही शर्मनाक, कांग्रेस का दुःशासन…कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जनता दरबार में ही किया महिला का चीरहरण।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडिय के बारे में जानने के लिए अलग अलग की-वर्डस का इस्तेमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में मिली। 

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो 2019 का है। उस समय सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री नहीं थे।

खबर के अनुसार मैसूर के वरुणा में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला, क्षेत्र में विधायक के ना आने की शिकायत करती है। इस दौरान सिद्धारमैया ने बहस के दौरान माइक छीन लिया, जिसके साथ उसका दुपट्टा भी गिर गया।

बता दें कि मैसूर के वरुणा से सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया 2018 से लेकर 2023 तक विधायक थे। इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। 

इस घटना के बाद सिद्धारमैया ने सफाई देते हुए एक एक्स पोस्ट के जरिये कहा था कि इस मामले में जो हुआ, वो आकस्मिक तौर पर हुआ, न कि जानबूझकर। 

एक पार्टी कार्यकर्ता अपनी बात कहने के लिए जरूरत से ज्यादा समय ले रही थीं और वो बस उसे रोक रहे थे। साथ ही, उन्होंने ये भी लिखा कि वो उस महिला को 15 साल से अधिक समय से जानते हैं और वो उनकी बहन जैसी है। 

वहीं आगे हमें रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें वायरल वीडियो में दिख रही महिला की बयान है। जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला पूर्व जिला पंचायत सदस्य जामालार थीं। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो हाल-फ़िलहाल का नहीं, बल्कि 2019 का, जब कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। उस समय सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री नहीं थे। 

Title:कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने जनता दरबार में महिला से नहीं की बदसलूकी, दावा भ्रामक…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

35 minutes ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

23 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago