सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाले वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के टोंक ज़िले से है जहाँ एक हिन्दू लड़के की ४ मुस्लिम लड़कों ने कुल्हाड़ी से काट बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी , इस वायरल हो रहे वीडियो में हम ४ व्यक्तियों को मिलकर एक लड़के पर कुल्हाड़ी और दूसरे धारदार हथियारों को हमला करते हुए देख सकते है, हम हमलावारों को पीड़ित पर बार बार इन धारदार हथियारों से हमला करते हुए देख सकते है और वीडियो के अंत में हम पीड़ित को ज़मीन पर गिरते हुए देख सकते है |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि
“ये है शैतानों का राज… राजस्थान में एक हिन्दू भाई को 4 मुस्लिम मिलकर धारदार हथियार कुराडी से इस तरह बुरी तरह मार रहे है यह वीडियो राजस्थान के टोक के मालपुर का है इसेआगे से आगे शेयर करें ताकि यह बदमाश पकड़े जाएं और इन को कड़ी से कड़ी सजा मिल पाए आपके पास जितने भी ग्रुप है उसमें सेंड करो |”
इस वीडियो को फेसबुक पर काफी तेजी से फैलाया जा रहा है |
अनुसन्धान से पता चलता है कि…
जहाँ फैक्ट क्रेसेंडो ने शोध कर जाँच में पाया की वायरल हो रही घटना कर्नाटक से है आपसी रंजिश के चलते हुए इस व्यक्ति की हत्या हुई थी | इस घटना से जुड़े आरोपी और पीड़ित मुस्लमान समुदाय से है | इस वीडियो को फर्जी साम्प्रदायिकता का रंग देते हुए गलत दावों के साथ फैलाया जा रहा है |
जाँच की शुरुवात हमने इस वीडियो को इनविड वी वेरीफाई टूल की मदद से छोटे-छोटे कीफ्रेम्स में तोड़कर व गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें यह वीडियो “अवेक गोअन्स” नामक एक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि गैंगस्टर अनवर शेख की हत्या हुई है जिसपर २८ बलात्कार, हत्या, वसूली और धमकी देने मामले दर्ज किये गए है | इस वीडियो के विवरण के अनुसार हिस्ट्रीशीटर अनवर शेख आखिरकार कर्नाटक के हावेरी में हुए एक नृशंस हमले में मारे गए | सोशल मीडिया पर अनवर शेख उर्फ़ टाइगर की कुल्हाड़ी से हत्या के वीडियो वायरल हो रही हैं |
उपरोक्त वीडियो के संकेत लेते हुए हमने गूगल पर इस घटना से संबंधित कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम में हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रकाशित इस सन्दर्भ में एक खबर मिली जिनके अनुसार अनवर शेख उर्फ टाइगर अनवर की कर्नाटक के हावेरी जिले के सावनूर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, इमरान चौधरी नाम के एक व्यक्ति उन्हें “सुरक्षा राशि” का भुगतान करने में विफल रहे जिसके कारण से उनके द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया । रिपोर्ट के अनुसार इमरान चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस हमले में शामिल तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही है |
जाँच में आगे बढ़ते हुए फैक्ट क्रेसेंडो ने कर्नाटक में हावेरी के एस.पी हनुमंतराय जी से संपर्क किया इस सन्दर्भ में उन्होंने हमें बताया कि “सोशल मीडिया पर इस घटना को गलत तरीके से सांप्रदायिक रंग देते हुए फैलाया जा रहा है | इस मामले में कोई भी हिन्दू-मुस्लिम कोण नहीं है बल्कि इस घटना से संबंधित पीड़ित और आरोपी सब मुस्लिम समुदाय से है | वीडियो में दिख रहे पीड़ित का नाम अनवर शेख है जो गोवा में काफी जाने गए अपराधी है | इनके खिलाफ गोवा में कई अलग अलग अपराधों के कारण मुक़दमे दर्ज है | इस मामले से संबंधित सभी आरोपी कर्नाटक के हावेरी जिले के निवासी है | इनका नाम इमरान चौधरी, रेहान चौधरी, तनवीर चौधरी और अबीर चौधरी है और ये सभी मुस्लिम समुदाय से है | यह हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई थी और ये तब हुई जब अनवर शेख सावानूर आये थे | यह घटना राजस्थान से नहीं बल्कि कर्नाटक की है जिसे सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देते हुए फैलाया जा रहा है |”
वर्तमान में अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे अशांति से संबंधित किये गए फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांचे के पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो के माध्यम से किये गए दावे को गलत पाया है | यह घटना कर्नाटक में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की हत्या से सम्बंधित है जिनकी हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई थी, इस घटना से जुड़े सारे लोग मुस्लिम समुदाय से हैं और इस वीडियो को सांप्रदायिक रंग देते हुए गलत दावों के साथ फैलाया जा रहा है |
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
Title:कर्नाटक में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की कुल्हाड़ी से की गई निर्मम हत्या के वीडियो को सांप्रदायिक रंग दे राजस्थान का बता फैलाया जा रहा है |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…